New India Assurance Company । मौजूदा भाव: ₹198.65 (+5.86%)
जून तिमाही में सालाना आधार पर न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 80% उछलकर ₹391 करोड़ पर पहुंचा तो इसके शेयर भी आज इंट्रा-डे में 9.25% उछलकर ₹205.00 पर पहुंच गए। जून तिमाही में सालाना आधार पर इसका ग्रास रिटेन प्रीमियम 13.11% बढ़कर ₹13,333.58 करोड़ और मार्केट शेयर 14.65% से 15.51% पर पहुंच गया।
BLS International Services । मौजूदा भाव: ₹401.20 (+4.53%)
जून तिमाही में सालाना आधार पर बीएलएस इंटरनेशनल सर्विसेज का कंसालिडेटेड रेवेन्यू 44.2% बढ़कर ₹710.57 करोड़ और शुद्ध मुनाफा 49.83% चढ़कर ₹180.98 करोड़ पर पहुंचा तो शेयर भी आज इंट्रा-डे में 5.02% उछलकर ₹403.05 पर पहुंच गए।
MTAR Tech । मौजूदा भाव: ₹1589.05 (+9.82%) जून तिमाही में सालाना आधार पर एमटीएआर टेक का शुद्ध मुनाफा 146.70% उछलकर ₹11.2 करोड़ पर पहुंचा तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 13.14% उछलकर ₹1637.15 पर पहुंच गए। इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू 21.88% चढ़कर ₹156 करोड़ पर पहुंच गया।
Yatharth Hospital । मौजूदा भाव: ₹684.30 (+5.12%)
जून तिमाही में सालाना आधार पर यथार्थ हॉस्टिपल एंड ट्रामा केयर सर्विसेज का कंसालिडेटेड रेवेन्यू 21.71% उछलकर ₹257.77 करोड़ और शुद्ध मुनाफा 38.37% चढ़कर ₹42.04 करोड़ पर पहुंचा तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 6% उछलकर ₹690.00 पर पहुंच गए।
IndusInd Bank । मौजूदा भाव: ₹819.20 (+1.90%)
लंबे समय से एमडी और सीईओ की तलाश में जुटे इंडसइंड बैंक के बोर्ड ने राजीव आनंद के नाम पर मुहर लगाई तो शेयर आज इंट्रा-डे में 5.59% उछलकर ₹848.80 पर पहुंच गए। उनका कार्यकाल 25 अगस्त, 2025 से वह तीन वर्षों तक के लिए होगा।
MK Exim । मौजूदा भाव: ₹87.23 (+9.05%)
जून तिमाही में सालाना आधार पर एमके एग्जिम का शुद्ध मुनाफा 87.80% उछलकर ₹681.36 करोड़ पर पहुंचा तो शेयर भी इंट्रा-डे में 16.26% उछलकर ₹93.00 पर पहुंच गए। कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू भी 32.59% चढ़कर ₹2,677.96 करोड़ पर पहुंच गया।
Arihant Superstructures । मौजूदा भाव: ₹419.20 (-3.80%)
अरिहंत सुपरस्ट्रक्चर्स के मुख्य वित्तीय अधिकारी धीरज जोपट ने व्यक्तिगत कारणों से अपने इस्तीफे का ऐलान किया तो आज इसके शेयर इंट्रा-डे में 4.30% टूटकर ₹417.00 पर आ गए। उनका इस्तीफा 4 अगस्त से प्रभावी है। कंपनी ने उनकी जगह उदित कसेरा को जगह दी है।
One 97 Communications (Paytm) । मौजूदा भाव: ₹1053.60 (-2.29%)
1.86 करोड़ शेयरों यानी 2.9% इक्विटी होल्डिंग की ब्लॉक डील पर पेटीएम के शेयर आज इंट्र-डे में 2.49% टूटकर ₹1051.50 पर आ गए। सीएनबीसी-टीवी18 को सूत्रों से जानकारी मिली थी कि अलीबाबा ग्रुप की ऐंटफिन (Antfin) ब्लॉक डील्स के जरिए पेटीएम में अपनी 5.84% इक्विटी हिस्सेदारी हल्की करने वाली है। करीब ₹3,800 करोड़ की इस ब्लॉक डील के तहत 3.77 करोड़ शेयरों के लिए फ्लोर प्राइस प्रति शेयर ₹1020 फिक्स किया गया था।
Panther Industrial Products । मौजूदा भाव: ₹65.00 (-1.99%)
जून तिमाही में सालाना आधार पर ₹5.10 लाख के शुद्ध मुनाफे से कंपनी ₹5.26 लाख के शुद्ध घाटे में आने पर पैंथर इंडस्ट्रियल प्रोडक्ट्स के शेयर आज इंट्रा-डे में 2% टूटकर ₹65.00 के लोअर सर्किट पर आ गए और इसी पर बंद भी हुए।
Story continues below Advertisement
Nitin Spinners । मौजूदा भाव: ₹349.70 (-3.52%)
जून तिमाही में सालाना आधार पर नितिन स्पिनर्स का शुद्ध मुनाफा 8.01% गिरकर ₹39.39 करोड़ पर आया तो शेयर भी आज इंट्रा-डे में 6.11% टूटकर ₹340.30 पर आ गए। कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू भी 1.20% फिसलकर ₹793.31 करोड़ पर आ गया।