Gainers & Losers: Paytm और IndusInd Bank समेत ये 10 स्टॉक्स, इंट्रा-डे में 16% तक दिखी उठा-पटक

Gainers & Losers: सेंसेक्स की वीकली एक्सपायरी के दिन आज सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) रेड जोन में बंद हुए हैं। इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो आज इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank), पेटीएम (Paytm) और नितिन स्पिनर्स (Nitin Spinners) समेत इन 10 स्टॉक्स में खास वजहों से 16% तक उठा-पटक रही। मिलाएं अपने आज के दांव से

अपडेटेड Aug 05, 2025 पर 16:47
Story continues below Advertisement

New India Assurance Company । मौजूदा भाव: ₹198.65 (+5.86%)
जून तिमाही में सालाना आधार पर न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 80% उछलकर ₹391 करोड़ पर पहुंचा तो इसके शेयर भी आज इंट्रा-डे में 9.25% उछलकर ₹205.00 पर पहुंच गए। जून तिमाही में सालाना आधार पर इसका ग्रास रिटेन प्रीमियम 13.11% बढ़कर ₹13,333.58 करोड़ और मार्केट शेयर 14.65% से 15.51% पर पहुंच गया।

BLS International Services । मौजूदा भाव: ₹401.20 (+4.53%)
जून तिमाही में सालाना आधार पर बीएलएस इंटरनेशनल सर्विसेज का कंसालिडेटेड रेवेन्यू 44.2% बढ़कर ₹710.57 करोड़ और शुद्ध मुनाफा 49.83% चढ़कर ₹180.98 करोड़ पर पहुंचा तो शेयर भी आज इंट्रा-डे में 5.02% उछलकर ₹403.05 पर पहुंच गए।

MTAR Tech । मौजूदा भाव: ₹1589.05 (+9.82%) जून तिमाही में सालाना आधार पर एमटीएआर टेक का शुद्ध मुनाफा 146.70% उछलकर ₹11.2 करोड़ पर पहुंचा तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 13.14% उछलकर ₹1637.15 पर पहुंच गए। इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू 21.88% चढ़कर ₹156 करोड़ पर पहुंच गया।

Yatharth Hospital । मौजूदा भाव: ₹684.30 (+5.12%)
जून तिमाही में सालाना आधार पर यथार्थ हॉस्टिपल एंड ट्रामा केयर सर्विसेज का कंसालिडेटेड रेवेन्यू 21.71% उछलकर ₹257.77 करोड़ और शुद्ध मुनाफा 38.37% चढ़कर ₹42.04 करोड़ पर पहुंचा तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 6% उछलकर ₹690.00 पर पहुंच गए।

IndusInd Bank । मौजूदा भाव: ₹819.20 (+1.90%)
लंबे समय से एमडी और सीईओ की तलाश में जुटे इंडसइंड बैंक के बोर्ड ने राजीव आनंद के नाम पर मुहर लगाई तो शेयर आज इंट्रा-डे में 5.59% उछलकर ₹848.80 पर पहुंच गए। उनका कार्यकाल 25 अगस्त, 2025 से वह तीन वर्षों तक के लिए होगा।

MK Exim । मौजूदा भाव: ₹87.23 (+9.05%)
जून तिमाही में सालाना आधार पर एमके एग्जिम का शुद्ध मुनाफा 87.80% उछलकर ₹681.36 करोड़ पर पहुंचा तो शेयर भी इंट्रा-डे में 16.26% उछलकर ₹93.00 पर पहुंच गए। कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू भी 32.59% चढ़कर ₹2,677.96 करोड़ पर पहुंच गया।

Arihant Superstructures । मौजूदा भाव: ₹419.20 (-3.80%)
अरिहंत सुपरस्ट्रक्चर्स के मुख्य वित्तीय अधिकारी धीरज जोपट ने व्यक्तिगत कारणों से अपने इस्तीफे का ऐलान किया तो आज इसके शेयर इंट्रा-डे में 4.30% टूटकर ₹417.00 पर आ गए। उनका इस्तीफा 4 अगस्त से प्रभावी है। कंपनी ने उनकी जगह उदित कसेरा को जगह दी है।

One 97 Communications (Paytm) । मौजूदा भाव: ₹1053.60 (-2.29%)
1.86 करोड़ शेयरों यानी 2.9% इक्विटी होल्डिंग की ब्लॉक डील पर पेटीएम के शेयर आज इंट्र-डे में 2.49% टूटकर ₹1051.50 पर आ गए। सीएनबीसी-टीवी18 को सूत्रों से जानकारी मिली थी कि अलीबाबा ग्रुप की ऐंटफिन (Antfin) ब्लॉक डील्स के जरिए पेटीएम में अपनी 5.84% इक्विटी हिस्सेदारी हल्की करने वाली है। करीब ₹3,800 करोड़ की इस ब्लॉक डील के तहत 3.77 करोड़ शेयरों के लिए फ्लोर प्राइस प्रति शेयर ₹1020 फिक्स किया गया था।

Panther Industrial Products । मौजूदा भाव: ₹65.00 (-1.99%)
जून तिमाही में सालाना आधार पर ₹5.10 लाख के शुद्ध मुनाफे से कंपनी ₹5.26 लाख के शुद्ध घाटे में आने पर पैंथर इंडस्ट्रियल प्रोडक्ट्स के शेयर आज इंट्रा-डे में 2% टूटकर ₹65.00 के लोअर सर्किट पर आ गए और इसी पर बंद भी हुए।

Story continues below Advertisement

Nitin Spinners । मौजूदा भाव: ₹349.70 (-3.52%)
जून तिमाही में सालाना आधार पर नितिन स्पिनर्स का शुद्ध मुनाफा 8.01% गिरकर ₹39.39 करोड़ पर आया तो शेयर भी आज इंट्रा-डे में 6.11% टूटकर ₹340.30 पर आ गए। कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू भी 1.20% फिसलकर ₹793.31 करोड़ पर आ गया।