Gainers & Losers: एशियाई मार्केट में रौनक के बीच घरेलू स्टॉक मार्केट में भी आज हरियाली रही। आज सेंसेक्स (Sensex) 446.21 प्वाइंट्स यानी 0.52% की बढ़त के साथ 85,632.68 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 139.50 प्वाइंट्स यानी 0.54% के उछाल के साथ 26,192.15 पर बंद हुआ है। अब इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ शेयरों में अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते आज तेज उठा-पटक रही। उनमें से कुछ के बारे में यहां बताया जा रहा है तेज हलचल की वजह के साथ। (सभी भाव बीएसई से लिए गए हैं।)
Adani Enterprises । मौजूदा भाव: ₹2445.40 (+0.58%)
जेपी एसोसिएट्स के लिए अदाणी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज के रिजॉल्यूशन प्लान को मंजूरी मिली तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 2% उछलकर ₹2479.85 पर पहुंच गए।
JP Power । मौजूदा भाव: ₹21.63 (+6.50%)
अदाणी ग्रुप की जेपी एसोसिएट्स के रिजॉल्यूशन प्लान को सीओसी (कमेटी ऑफ क्रेडिटर्स) की मंजूरी पर जेपी पावर के भी शेयर आज इंट्रा-डे में 12.26% उछलकर ₹22.80 पर पहुंच गए क्योंकि जेपी एसोसिएट्स की जेपी पावर में करीब 24% हिस्सेदारी है।
Varroc Engineering । मौजूदा भाव: ₹669.10 (+4.44%)
वैरक इंजीनियरिंग ने कोटक महिंद्रा बैंक को जारी किए ₹50 करोड़ के कॉमर्शिल पेपर को पूरी तरह रिडीम किए तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 4.74% उछलकर ₹671.00 पर पहुंच गए।
Lloyds Engineering Works । मौजूदा भाव: ₹56.33 (+2.07%)
लॉयड्स इंजीनियरिंग वर्क्स को टोड रील्स के लिए $163,900 और टेस्ट स्टैंड के लिए €3.10 लाख के दो कॉन्ट्रैक्ट मिले तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 3.55% उछलकर ₹57.15 पर पहुंच गए।
India Glycols । मौजूदा भाव: ₹1144.20 (+1.86%)
इंडिया ग्लाइकॉल्स को अपनी डिमर्जर स्कीम के लिए एक्सचेंजों की हामी मिली तो आज इसके शेयर इंट्रा-डे में 8.86% उछलकर ₹1222.85 पर पहुंच गए। डिमर्जर स्कीम के तहत इसका कारोबार Ennature Biopharma Ltd और IGL Spirits Ltd में टूटेगा। अब इसे एनसीएलटी की मंजूरी लेनी है।
Hindalco Industries । मौजूदा भाव: ₹799.60 (+1.13%)
ब्रोकरेज फर्म एचएसबीसी ने हिंडाल्को इंडस्ट्रीज की खरीदारी की रेटिंग और ₹980 के टारगेट प्राइस के साथ कवरेज शुरू की तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 1.50% उछलकर ₹802.60 पर पहुंच गए।
Pearl Green Clubs and Resorts । मौजूदा भाव: ₹138.75 (-5.00%)
पर्ल ग्रीन क्लब्स एंड रिजॉर्ट्स के प्रमोटर नन्वी हेमंत सिंह झाला ने ओपन मार्केट में 19 नवंबर को 12 हजार शेयर (0.45% हिस्सेदारी) बेचे तो आज इसके शेयर इंट्रा-डे में 5% टूटकर ₹138.75 के लोअर सर्किट पर आ गए और इसी पर बंद भी हुए।
Fujiyama Power । मौजूदा भाव: ₹208.35 (-8.62%)
सोलर इंवर्टर, पैनल्स और बैट्रीज बनाने वाली फुजियामा पावर के ₹228 के शेयर ₹218.40 पर लिस्ट हुए और ऊपर जाकर ₹231.00 तक पहुंचा लेकिन फिर वहीं से 9.54% का गोता लगाते हुए ₹205.35 तक आ गया। इसके आईपीओ को 2.21 गुना मिली थी लेकिन नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स का हिस्सा पूरा भर नहीं पाया था।
Biocon । मौजूदा भाव: ₹395.50 (-3.50%)
सिटी ने बॉयोकान का टारगेट प्राइस 10% घटाकर ₹360 किया तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 4.49% टूटकर ₹391.45 पर आ गए।
Story continues below Advertisement
ADF Foods । मौजूदा भाव: ₹210.60 (-1.06%)
एडीएफ फूड्स को गुजरात प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से 19 नवंबर को गुजरात के नाडियाड में स्थित दो मैन्युफैक्चरिंग प्लांट्स में पानी के प्रदूषण से जुड़े नियमों के कथित उल्लंघन को लेकर स्थायी रूप से निरस्तीकरण आदेश मिला तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 1.34% टूटकर ₹210.00 पर आ गए।