Gainers & Losers: Paytm और NHPC समेत ये 10 स्टॉक्स, क्यों रही इंट्रा-डे में 20% तक उठा-पटक?

Gainers & Losers: आज सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) ग्रीन जोन में बंद हुए हैं। इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो आज पेटीएम (Paytm) की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस, एनएसडीएल (NSDL) और एनएचपीसी (NHPC) समेत इन 10 स्टॉक्स में खास वजहों से 20% तक उठा-पटक रही। मिलाएं अपने आज के दांव से

अपडेटेड Aug 13, 2025 पर 16:14
Story continues below Advertisement
निफ्टी 50 की वीकली एक्सपायरी के एक दिन पहले आज सेंसेक्स (Sensex) 304.32 प्वाइंट्स यानी 0.38% की बढ़त के साथ 80,539.91 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 131.95 प्वाइंट्स यानी 0.54% के उछाल के साथ 24,619.35 पर बंद हुआ है।

NMDC Steel । मौजूदा भाव: ₹43.10 (+19.99%)
पहली बार मुनाफे में आने पर एनएमडीसी स्टील के शेयर आज इंट्रा-डे में 20% उछलकर ₹43.10 के अपर सर्किट पर पहुंच गए और इसी पर बंद भी हुए। जून 2025 तिमाही में एनएमडीसी स्टील सालाना आधार पर ₹547 करोड़ के शुद्ध घाटे से उबरकर ₹26 करोड़ के शुद्ध मुनाफे में आ गई। इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू भी 66% उछलकर ₹3,365 करोड़ पर पहुंच गया।

Premier Explosives । मौजूदा भाव: ₹512.25 (+19.99%)
जून तिमाही में सालाना आधार पर प्रीमियर एक्स्प्लोसिव्स का शुद्ध मुनाफा पर 110% से अधिक बढ़कर ₹15 करोड़ और रेवेन्यू भी करीब 72% उछलकर ₹142 करोड़ पर पहुंचा तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 20% चढ़कर ₹512.25 के अपर सर्किट पर पहुंच गए और इसी पर बंद भी हुए।

Fertilizers & Chemicals Travancore (FACT) । मौजूदा भाव: ₹988.30 (+4.29%)
जून तिमाही में सालाना आधार पर फैक्ट ₹48.7 करोड़ के घाटे से ₹4.3 करोड़ के शुद्ध मुनाफे में लौटी तो इसके शेयर भी आज इंट्रा-डे में 6.30% चढ़कर ₹1007.35 पर पहुंच गए। इस दौरान कंपनी ₹56.6 करोड़ के ऑपरेटिंग लॉस से ₹23.9 करोड़ के ऑपरेटिंग प्रॉफिट में लौट आई। रेवेन्यू भी 66.94% बढ़कर करीब ₹100 करोड़ पर पहुंच गया।

One 97 Communications (Paytm) । मौजूदा भाव: ₹1154.30 (+3.07%)
पेटीएम की वन 97 कम्युनिकेशंस की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी पेटीएम पेमेंट्स सर्विसेज को पेमेंट एग्रीगेटर का लाइसेंस मिला और आरबीआई ने मर्चेंट ऑनबोर्डिंग पर बैन भी हटाया तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 5.94% उछलकर ₹1186.50 पर पहुंच गए।

NHPC । मौजूदा भाव: ₹85.06 (+1.38%)
जून तिमाही में सालाना आधार पर एनएचपीसी का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 4.2% उछलकर ₹1,065 करोड़ और रेवेन्यू 19.3% बढ़कर ₹3,213.8 करोड़ पर पहुंचा तो इसके शेयर भी आज इंट्रा-डे में 2.36% उछलकर ₹85.88 पर पहुंच गए।

Waaree Energies । मौजूदा भाव: ₹2942.25 (-4.61%)
अमेरिका में डिपार्टमेंट ऑफ कॉमर्स क्रिस्टलाइन सिलिकॉन फोटोवोल्टिक सेल्स की एंटीडंपिंग ड्यूटी और काउंटरवेलिंग ड्यूटी जांच पर वारी एनर्जीज के शेयर आज इंट्रा-डे में 5.24% टूटकर ₹2922.65 पर आ गए। अमेरिकी जांच में यह चेक किया जा रहा है कि कहीं इन्हें इंडोनेशिया, भारत और पीपुल्स डेमोक्रेटिक रिपब्लिक (लाओस) में असेंबल तो नहीं किया गया है।

NSDL । मौजूदा भाव: ₹1206.00 (-6.42%)
जून तिमाही में रेवेन्यू गिरने और लिस्टिंग के बाद की ताबड़तोड़ तेजी के बाद मुनाफावसूली के चलते एनएसडीएल के शेयर आज इंट्रा-डे हाई ₹1198.00 से 8.39% टूटकर ₹1307.70 पर आ गए। जून 2025 तिमाही में एनएसडीएल का नेट प्रॉफिट 15% बढ़कर ₹89.63 करोड़ पर पहुंचा लेकिन रेवेन्यू 7.5% घटकर ₹312 करोड़ पर आ गया। वहीं आईपीओ निवेशकों को मुनाफे की बात करें तो इसके ₹800 के भाव पर जारी हुए थे और 6 अगस्त को ₹880 पर लिस्ट होने के बाद 11 अगस्त को ₹1426 के रिकॉर्ड हाई पर पहुंचे थे।

Zodiac Ventures । मौजूदा भाव: ₹7.99 (-10.33%)
जोडियाक वेंचर्स ने राइट्स इश्यू की क्लोजिंग डेट को 14 अगस्त से बढ़ाकर 25 अगस्त किया तो शेयरों को तगड़ा झटका लगा और आज इंट्रा-डे में यह 11.34% टूटकर ₹7.90 पर आ गया। यह इश्यू 31 जुलाई को खुला था। इसके राइट्स इश्यू के तहत ₹6.3 के भाव में ₹28.42 करोड़ के 4,51,08,000 शेयर जारी होंगे। शेयरहोल्डर्स को 5 शेयरों पर 6 शेयरों का राइट्स मिला है। राइट्स इश्यू वाले शेयरों का अलॉटमेंट 3 सितंबर को होगा, खाते में ये 6 सितंबर को आएंगे और फिर मार्केट में 8 सितंबर को लिस्ट होंगे। इसकी रिकॉर्ड डेट 18 जुलाई थी।

IRIS Business Services । मौजूदा भाव: ₹340.70 (-4.70%)
जून तिमाही में सालाना आधार पर आईरिस बिजनेस सर्विसेज का शुद्ध मुनाफा 93.97% गिरकर ₹17 लाख पर आया तो इसके शेयर भी आज इंट्रा-डे में 5% टूटकर ₹339.65 के लोअर सर्किट पर आ गए। हालांकि कंपनी का रेवेन्यू 7.78% उछलकर ₹29.8 करोड़ पर पहुंच गया।

Story continues below Advertisement

CSB Bank । मौजूदा भाव: ₹385.15 (-5.03%)
जून तिमाही में एसेट क्वालिटी बिगड़ी यानी एनपीए बढ़ा तो सीएसबी बैंक के शेयर आज इंट्रा-डे में 6.55% टूटकर ₹379.00 पर आ गए। तिमाही आधार पर अप्रैल-जून 2025 में बैंक का ग्रास एनपीए 1.57% से 1.84% और नेट एनपीए 0.52% से 0.66% पर पहुंच गया।