Gainers & Losers: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ बम पर मार्केट में हाहाकार मच गया। उन्होंने 1 अक्टूबर से ब्रांडेड फार्मा प्रोडक्ट्स पर अमेरिका में एंट्री पर 100% की टैरिफ लगा दिया, अगर कंपनी अमेरिका में मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी नहीं शुरू करती है। इसके चलते बिकवाली की आंधी में आज सेंसेक्स (Sensex) 733.22 प्वाइंट्स यानी 0.90%% की फिसलन के साथ 80,426.46 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 236.15 प्वाइंट्स यानी 0.95% की गिरावट के साथ 24,654.70 पर बंद हुआ है। अब इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ शेयरों में अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते आज तेज उठा-पटक रही। उनमें से कुछ के बारे में यहां बताया जा रहा है तेज हलचल की वजह के साथ। (सभी भाव बीएसई से लिए गए हैं।)
Larsen & Toubro (L&T) । मौजूदा भाव: ₹3731.10 (+2.38%)
तेलंगाना सरकार हैदराबाद मेट्रो रेल प्रोजेक्ट में एलएंडटी की हिस्सेदारी के लिए इसे ₹2,000 करोड़ देगी और ₹13,000 करोड़ से अधिक प्रोजेक्ट का कर्ज भी अपने ऊपर लेने की एलएंडटी की मांग पूरी कर दी। इसके चलते एलएंडटी के शेयर आज इंट्रा-डे में 4.13% उछलकर ₹3794.70 पर पहुंच गए।
Bijoy Hans । मौजूदा भाव: ₹35.62 (+4.98%)
बिजॉय हंस के बोर्ड ने इसके शेयरों को कलकत्ता स्टॉक एक्सचेंज से डीलिस्ट करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी तो बीएसई पर आज इसके शेयर इंट्रा-डे में 5% उछलकर ₹35.62 के अपर सर्किट पर पहुंच गए जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई है।
Sahara Housingfina । मौजूदा भाव: ₹38.30 (+0.66%)
सहारा हाउसिंगफिना कॉरपोरेशन ने ₹30 करोड़ की एनसीडी के आउटस्टैंडिंग अमाउंट को घटाकर ₹21 करोड़ कर दिया तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 9.07% उछलकर ₹41.50 पर पहुंच गए। कंपनी ने 31 मार्च 2017 को एक ही एंटिटी को ₹1-₹1 करोड़ के 30 एनएसडी जारी किए थे यानी कंपनी ने आंशिक रूप से रिडेम्प्शन किया है।
Xtglobal Infotech । मौजूदा भाव: ₹39.16 (+0.05%)
एक्सटीग्लोबल इंफोटेक को अकाउंटिंग सर्विसेज के लिए ऑस्ट्रेलिया से पहला कॉन्ट्रैक्ट हासिल किया तो इसके शेयर इंट्रा-डे में 6.52% उछलकर ₹41.69 पर पहुंच गए। यह कॉन्ट्रैक्ट 3 महीने का है और बाद में यह अपने आप 3 साल तक के लिए रिन्यू हो जाएगा। कंपनी को इस कॉन्ट्रैक्ट से हर महीने 5,350 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (₹3.10 लाख) की कमाई की कमाई होगी।
Twamev Construction and Infra । मौजूदा भाव: ₹23.20 (+3.85%)
त्वमेव कंस्ट्रक्शन एंड इंफ्रा के प्रमोटर तरुण चतुर्वेदी ने जस्विक ट्रेडर्स से वर्किंग कैपिटल लोन के लिए जो 65 लाख शेयर गिरवी रखे थे, उसमें से 25,07,607 छुड़ा लिए तो आज इसके शेयर इंट्रा-डे में 9.09% उछलकर ₹24.37 पर पहुंच गए। तरुण के पास कंपनी के 2,53,21,156 शेयर (16.34% शेयर कैपिटल) हैं।
Raymond Lifestyle । मौजूदा भाव: ₹1208.25 (-3.60%)
टैक्स अधिकारियों ने रेमंड लाइफस्टाइल के ऑफिस और फैक्ट्री का सर्वे किया तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 4.21% टूटकर ₹1200.55 पर आ गए।
L&T Finance । मौजूदा भाव: ₹236.30 (-3.12%)
एनएसई पर ₹241.56 के भाव पर ₹54.21 करोड़ में 22.44 लाख शेयरों की ब्लॉक डील पर एलएंडटी फाइनेंस के शेयर आज इंट्रा-डे में 3.44% फिसलकर ₹235.50 पर आ गए।
Pace E-Commerce । मौजूदा भाव: ₹22.20 (-1.38%)
पेस ई-कॉमर्स वेंचर्स के सीएमडी शैवाल धर्मेद्र गांधी ने खुले मार्केट में 3.60 लाख शेयरों की बिक्री की तो इसके भाव आज इंट्रा-डे में 1.78% टूटकर ₹22.11 पर आ गए। कंपनी में उनकी हिस्सेदारी 55.79% से घटकर 57.39% से आ गई है।
GHCL । मौजूदा भाव: ₹582.80 (-2.43%)
26 सितंबर से 12 अक्टूबर तक पहले से तय योजना के मुताबिक मेंटेनेंस एक्टिविटीज के चलते जीएचसीएल ने सोडा ऐश प्लांट को अस्थायी तौर पर बंद रखने का ऐलान किया तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 3.67% टूटकर ₹575.35 पर आ गए। इसके बंद होने से कंपनी का प्रोडक्शन करीब 22-25 हजार टन घट सकता है। हालांकि कंपनी का कहना है कि इसके पास सोडा ऐश का पर्याप्त रिजर्व स्टॉक है।
Story continues below Advertisement
ICICI Bank । मौजूदा भाव: ₹1360.75 (-1.07%)
एनएसई पर ₹1,365.90 के भाव पर ₹139.33 करोड़ में 10.20 लाख शेयरों की ब्लॉक डील पर आईसीआईसीआई बैंक के शेयर आज इंट्रा-डे में 1.34% फिसलकर ₹1357.00 पर आ गए।