Get App

Gainers & Losers: Tata Elxsi और Vikram Solar समेत ये 10 स्टॉक्स, इंट्रा-डे में रही 20% तक उठा-पटक

Gainers & Losers: सेंसेक्स की वीकली एक्सपायरी के एक दिन पहले आज सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) ग्रीन जोन में बंद हुए हैं। इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो आज टाटा एलेक्सी (Tata Elxsi), विक्रम सोलर (Vikram Solar) और कारट्रेड टेक (Cartrade Tech) समेत इन 10 स्टॉक्स में खास वजहों से 20% तक उठा-पटक रही। मिलाएं अपने आज के दांव से

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarma
अपडेटेड Sep 10, 2025 पर 16:10
Gainers & Losers: Tata Elxsi और Vikram Solar समेत ये 10 स्टॉक्स, इंट्रा-डे में रही 20% तक उठा-पटक

Sona BLW । मौजूदा भाव: ₹449.95 (+1.04%)
करीब 18 हजार करोड़ के विरासत से जुड़े विवाद में दिल्ली हाईकोर्ट ने प्रिया कपूर को संजय कपूर की सभी संपत्तियों का खुलासा करने का निर्देश दिया तो इसके शेयर इंट्रा-डे में 2.73% उछलकर ₹457.45 पर पहुंच गए।

Vikram Solar । मौजूदा भाव: ₹378.95 (+5.12%)
जून तिमाही में सालाना आधार पर विक्रम सोलर का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 483.9% उछलकर ₹133.4 करोड़ और रेवेन्यू 79.7% बढ़कर ₹1,133.6 करोड़ पर पहुंचा तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 13.13% चढ़कर ₹407.85 पर पहुंच गए।

GHCL । मौजूदा भाव: ₹549.50 (+1.16%)
जीएचसीएल ने वर्ष 2030 तक एक नई ग्रीनफील्ड प्रोजेक्ट के जरिए सोडा ऐश की मैन्युफैक्चरिंग कैपेसिटी सालाना 12 लाख टन से बढ़ाकर 23 लाख टन करने का लक्ष्य रखा है। इस खुलासे पर इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 2.48% उछलकर ₹556.65 पर पहुंच गए।

Tata Elxsi । मौजूदा भाव: ₹5843.45 (+5.16%)
रेडियोलॉजी एप्लीकेशंस से जुड़ी मेडिकल डिवाइसेज को लेकर वैश्विक टेक्नोलॉजी सेंटर के लिए बेयर के साथ साझेदारी के ऐलान पर टाटा एलेक्सी के शेयर आज इंट्रा-डे में 5.52% उछलकर ₹5863.40 पर पहुंच गए।

Poonawalla Fincorp । मौजूदा भाव: ₹452.00 (+5.08%)
पूनावाला ने नॉन-कंवर्टिबल डिबेंचर्स के जरिए ₹1 हजार करोड़ जुटाए तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 5.31% उछलकर ₹453.00 पर पहुंच गए। कंपनी ने ₹1 लाख की फेस वैल्यू वाले 1 लाख सिक्योर्ड, रिडीमेबल, रेटेड, लिस्टेड, नॉन-कंवर्टिबल डिबेंचर्स अलॉट किए हैं। इसका कूपन रेट 7.58% है और टेन्योर 2 साल और 364 दिन है।

Apex Frozen Foods । मौजूदा भाव: ₹254.70 (+16.33%)
यूरोपीय यूनियन फूड्स ने निर्यात के लिए 102 नए भारतीय फिशरी एस्टैब्लिशमेंट्स की मंजूरी दी तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 20% उछलकर ₹262.70 के अपर सर्किट पर पहुंच गए। यह इसके शेयरों की जुलाई 2021 के बाद इंट्रा-डे की सबसे बड़ी तेजी है।

Supreme Industries । मौजूदा भाव: ₹4285.70 (-2.08%)
वैश्विक ब्रोकरेज फर्म यूबीएस ने सुप्रीम इंडस्ट्रीज की सेल रेटिंग के साथ कवरेज शुरू की तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 2.90% टूटकर ₹4250.00 पर आ गए। यूबीएस ने इसका टारगेट प्राइस ₹3,500 पर फिक्स किया है।

Kalpataru Projects । मौजूदा भाव: ₹1256.30 (-1.13%)
एनएसई पर ₹1,264.50 के भाव पर ₹88.89 करोड़ में 7 लाख से अधिक शेयरों की ब्लॉक डील पर इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 1.19% टूटकर ₹1255.55 पर आ गए।

Cartrade Tech । मौजूदा भाव: ₹2453.70 (-10.22%)
जेएम फाइनेंशियल ने कारट्रेड टेक की रेटिंग घटाकर होल्ड से सेल कर दी और टारगेट प्राइस भी कम करके ₹1900 से ₹2350 किया तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 18.68% टूटकर ₹2222.35 पर आ गए। यह इसके शेयरों की इंट्रा-डे में अब तक की सबसे बड़ी गिरावट है।

Poly Medicure । मौजूदा भाव: ₹1976.00 (-1.43%)
एनएसई पर ₹2,004.90 के भाव पर ₹23.27 करोड़ में 1.16 लाख से अधिक शेयरों की ब्लॉक डील पर इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 3.33% टूटकर ₹1938.00 पर आ गए।

Jeevan Deep Vishawakarma

Jeevan Deep Vishawakarma is a Senior Subeditor and writes for the business vertical of hindi.moneycontrol.com. Among other things, financial market, economy and policies interest him the most.

Tags: #share markets

First Published: Sep 10, 2025 4:10 PM

सब समाचार

+ और भी पढ़ें