Gainers & Losers: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन आज सेंसेक्स (Sensex) 387.73 प्वाइंट्स यानी 0.47% की फिसलन के साथ 82,626.23 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 96.55 प्वाइंट्स यानी 0.38% की गिरावट के साथ 25,327.05 पर बंद हुआ है। अब इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ शेयरों में अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते आज तेज उठा-पटक रही। उनमें से कुछ के बारे में यहां बताया जा रहा है तेज हलचल की वजह के साथ। (सभी भाव बीएसई से लिए गए हैं।)
Vodafone Idea । मौजूदा भाव: ₹8.41 (+7.13%)
सुप्रीम कोर्ट में सरकार ने कहा कि कंज्यूमर के हितों को देखते हुए वोडाफोन आइडिया की समस्या का समाधान निकलना चाहिए तो शेयर इंट्रा-डे में 12.36% उछलकर ₹8.82 पर पहुंच गए। सरकार ने ये बातें टेलीकॉम डिपार्टमेंट के ₹9450 करोड़ के अतिरिक्त एडजस्टेड ग्रास रेवेन्यू (AGR) की मांग के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में वोडा आइडिया की याचिका पर आज सुनवाई के दौरान कही।
Redington । मौजूदा भाव: ₹299.50 (+3.96%)
भारत में आईफोन की अगली सीरीज iPhone 17 के लॉन्च होने पर एपल की सप्लायर रेडिंगटन के शेयर आज इंट्रा-डे में 9.20% उछलकर ₹314.60 पर पहुंच गए। रेडिंगटन के लिए एपल अहम क्लाइंट बना हुई है। इसकी जून तिमाही के इंवेस्टर प्रेजेंटेशन के हिसाब से रेडिंगटन के टॉपलाइन यानी रेवेन्यू में 34% हिस्सेदारी है।
Sampre Nutritions । मौजूदा भाव: ₹105.61 (+2.00%)
साप्रे न्यूट्रीशंस के बोर्ड ने ₹10 की फेस वैल्यू वाले एक शेयर को ₹5 की फेस वैल्यू वाले दो शेयरों में तोड़ने और 1:1 के रेश्यो में बोनस इश्यू को मंजूरी दी इसके भाव आज इंट्रा-डे में 2% उछलकर ₹105.61 के अपर सर्किट पर पहुंच गए और इसी पर बंद भी हुए
Ixigo (Le Travenues Tech) । मौजूदा भाव: ₹285.05 (+4.70%)
जेफरीज के इक्विटी स्ट्रैटेजी के ग्लोबल हेड क्रिस्टोफर वुड ने अपने इंडिया लॉन्ग-ओनली पोर्टफोलियो में 4% वेटेज के साथ आईक्सिगो को शामिल किया तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 5.58% उछलकर ₹287.45 पर पहुंच गए।
Orient Tech । मौजूदा भाव: ₹361.65 (+3.76%)
ओरिएंट टेक ने अगले तीन साल में सालाना 30% की रेवेन्यू ग्रोथ का लक्ष्य तय किया तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 6.58% उछलकर ₹371.50 पर पहुंच गए।
TCC Concept । मौजूदा भाव: ₹543.35 (+5.00%)
टीसीसी कॉन्सेप्ट के पेपरफ्राई के 100% शेयरों को खरीदने पर राजी होने पर टीसीसी कॉन्सेप्ट के शेयर आज इंट्रा-डे में 5% उछलकर ₹543.35 पर पहुंच गए और इसी पर बंद भी हुए।
Kaynes Tech । मौजूदा भाव: ₹7147.55 (-1.13%)
केन्स टेक के सीईओ राजेश शर्मा ने इस्तीफा दिया तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 4.83% फिसलकर ₹6880.10 पर आ गए। उनका इस्तीफा 31 अक्टूबर से प्रभावी होगा।
Dreamfolks Services । मौजूदा भाव: ₹118.25 (-4.98%)
डोमेस्टिक एयरपोर्ट लाउंज बिजनेस से तत्काल बाहर निकलने के ऐलान पर ड्रीमफोक्स सर्विसेज के शेयर आज लगातार तीसरे दिन टूटकर 5% के लोअर सर्किट पर आ गए। आज इसी 5% के लोअर सर्किट ₹118.25 पर यह बंद भी हुआ है।
Hindustan Motors । मौजूदा भाव: ₹ 22.81 (-5.00%)
हिंदुस्तान मोटर्स ने एनएसई से शेयरों की डीलिस्ट करने के लिए अप्लाई किया तो इसका शेयरों को करारा झटका लगा और इंट्रा-डे में यह 5% टूटकर ₹22.81 के लोअर सर्किट पर आ गया और इसी पर बंद भी हुआ है। एनएसई ने पुष्टि की है कि 3 अक्टूबर से इसके शेयरों की ट्रेडिंग नहीं होगी।
Story continues below Advertisement
Indong Tea Company । मौजूदा भाव: ₹15.53 -9.97%)
इंडोंग टी कंपनी ने प्रमोटर ब्रह्मपुत्र कमोडिटीज प्राइवेट लिमिटेड की बिकवाली का खुलासा किया तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 10% टूटकर ₹15.53 के लोअर सर्किट पर आ गए और इसी पर बंद भी हुए। ब्रह्मपुत्र कमोडिटीज ने 4-12 सितंबर के बीच 2.20 लाख शेयर बेचे और अब उनके पास कंपनी के 2.20 लाख शेयर (1.13% हिस्सेदारी) बची है।