Gainers & Losers: Voda Idea और Ixigo समेत इन 10 शेयरों में तेज हलचल, वीकेंड बना शानदार

Gainers & Losers: लगातार तीन कारोबारी दिनों की तेजी के बाद सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) आज रेड जोन में बंद हुए हैं। इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो आज वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea), आईक्सिगो (Ixigo) और हिंदुस्तान मोटर्स (Hindustan Motors) समेत इन 10 स्टॉक्स में खास वजहों से तेज उठा-पटक रही। मिलाएं अपने आज के दांव से

अपडेटेड Sep 19, 2025 पर 16:23
Story continues below Advertisement
Gainers & Losers: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन आज सेंसेक्स (Sensex) 387.73 प्वाइंट्स यानी 0.47% की फिसलन के साथ 82,626.23 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 96.55 प्वाइंट्स यानी 0.38% की गिरावट के साथ 25,327.05 पर बंद हुआ है। अब इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ शेयरों में अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते आज तेज उठा-पटक रही। उनमें से कुछ के बारे में यहां बताया जा रहा है तेज हलचल की वजह के साथ। (सभी भाव बीएसई से लिए गए हैं।)

Vodafone Idea । मौजूदा भाव: ₹8.41 (+7.13%)
सुप्रीम कोर्ट में सरकार ने कहा कि कंज्यूमर के हितों को देखते हुए वोडाफोन आइडिया की समस्या का समाधान निकलना चाहिए तो शेयर इंट्रा-डे में 12.36% उछलकर ₹8.82 पर पहुंच गए। सरकार ने ये बातें टेलीकॉम डिपार्टमेंट के ₹9450 करोड़ के अतिरिक्त एडजस्टेड ग्रास रेवेन्यू (AGR) की मांग के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में वोडा आइडिया की याचिका पर आज सुनवाई के दौरान कही।

Redington । मौजूदा भाव: ₹299.50 (+3.96%)
भारत में आईफोन की अगली सीरीज iPhone 17 के लॉन्च होने पर एपल की सप्लायर रेडिंगटन के शेयर आज इंट्रा-डे में 9.20% उछलकर ₹314.60 पर पहुंच गए। रेडिंगटन के लिए एपल अहम क्लाइंट बना हुई है। इसकी जून तिमाही के इंवेस्टर प्रेजेंटेशन के हिसाब से रेडिंगटन के टॉपलाइन यानी रेवेन्यू में 34% हिस्सेदारी है।

Sampre Nutritions । मौजूदा भाव: ₹105.61 (+2.00%)
साप्रे न्यूट्रीशंस के बोर्ड ने ₹10 की फेस वैल्यू वाले एक शेयर को ₹5 की फेस वैल्यू वाले दो शेयरों में तोड़ने और 1:1 के रेश्यो में बोनस इश्यू को मंजूरी दी इसके भाव आज इंट्रा-डे में 2% उछलकर ₹105.61 के अपर सर्किट पर पहुंच गए और इसी पर बंद भी हुए

Ixigo (Le Travenues Tech) । मौजूदा भाव: ₹285.05 (+4.70%)
जेफरीज के इक्विटी स्ट्रैटेजी के ग्लोबल हेड क्रिस्टोफर वुड ने अपने इंडिया लॉन्ग-ओनली पोर्टफोलियो में 4% वेटेज के साथ आईक्सिगो को शामिल किया तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 5.58% उछलकर ₹287.45 पर पहुंच गए।

Orient Tech । मौजूदा भाव: ₹361.65 (+3.76%)
ओरिएंट टेक ने अगले तीन साल में सालाना 30% की रेवेन्यू ग्रोथ का लक्ष्य तय किया तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 6.58% उछलकर ₹371.50 पर पहुंच गए।

TCC Concept । मौजूदा भाव: ₹543.35 (+5.00%)
टीसीसी कॉन्सेप्ट के पेपरफ्राई के 100% शेयरों को खरीदने पर राजी होने पर टीसीसी कॉन्सेप्ट के शेयर आज इंट्रा-डे में 5% उछलकर ₹543.35 पर पहुंच गए और इसी पर बंद भी हुए।

Kaynes Tech । मौजूदा भाव: ₹7147.55 (-1.13%)
केन्स टेक के सीईओ राजेश शर्मा ने इस्तीफा दिया तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 4.83% फिसलकर ₹6880.10 पर आ गए। उनका इस्तीफा 31 अक्टूबर से प्रभावी होगा।

Dreamfolks Services । मौजूदा भाव: ₹118.25 (-4.98%)
डोमेस्टिक एयरपोर्ट लाउंज बिजनेस से तत्काल बाहर निकलने के ऐलान पर ड्रीमफोक्स सर्विसेज के शेयर आज लगातार तीसरे दिन टूटकर 5% के लोअर सर्किट पर आ गए। आज इसी 5% के लोअर सर्किट ₹118.25 पर यह बंद भी हुआ है।

Hindustan Motors । मौजूदा भाव: ₹ 22.81 (-5.00%)
हिंदुस्तान मोटर्स ने एनएसई से शेयरों की डीलिस्ट करने के लिए अप्लाई किया तो इसका शेयरों को करारा झटका लगा और इंट्रा-डे में यह 5% टूटकर ₹22.81 के लोअर सर्किट पर आ गया और इसी पर बंद भी हुआ है। एनएसई ने पुष्टि की है कि 3 अक्टूबर से इसके शेयरों की ट्रेडिंग नहीं होगी।

Story continues below Advertisement

Indong Tea Company । मौजूदा भाव: ₹15.53 -9.97%)
इंडोंग टी कंपनी ने प्रमोटर ब्रह्मपुत्र कमोडिटीज प्राइवेट लिमिटेड की बिकवाली का खुलासा किया तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 10% टूटकर ₹15.53 के लोअर सर्किट पर आ गए और इसी पर बंद भी हुए। ब्रह्मपुत्र कमोडिटीज ने 4-12 सितंबर के बीच 2.20 लाख शेयर बेचे और अब उनके पास कंपनी के 2.20 लाख शेयर (1.13% हिस्सेदारी) बची है।