Gainers & Losers: लगातार आठ कारोबारी दिनों की तेजी के बाद मार्केट में हल्की मुनाफावसूली दिखी। निफ्टी की वीकली एक्सपायरी के एक दिन पहले आज बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) आज 118.96 प्वाइंट्स यानी 0.15% की गिरावट के साथ 81,785.74 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 44.80 प्वाइंट्स यानी 0.18% की फिसलन के साथ 25,069.20 पर बंद हुआ है। अब इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ शेयरों में अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते आज तेज उठा-पटक रही। उनमें से कुछ के बारे में यहां बताया जा रहा है तेज हलचल की वजह के साथ। (सभी भाव बीएसई से लिए गए हैं।)
Vikram Solar । मौजूदा भाव: ₹361.70 (+1.23%)
एबी एनर्जिया सॉल्यूशंस से 200 मेगावाट सोलर मॉड्यूल सप्लाई के लिए ₹273 करोड़ का ऑर्डर मिलने पर विक्रम सोलर के शेयर आज इंट्रा-डे में 3.78% उछलकर ₹370.80 पर पहुंच गए। डिलीवरी सितंबर 2025 से मार्च 2026 तक करनी है।
Anant Raj । मौजूदा भाव: ₹589.15 (+10.46%)
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि सरकार डेटा सेंटर सेक्टर से जुड़ी कंपनियों के लिए बड़े इनसेंटिव देने पर विचार कर रही है। इसके चलते अनंत राज के शेयर रॉकेट बन गए और इंट्रा-डे में 13.43% उछलकर ₹605.00 पर पहुंच गए। रिपोर्ट के मुताबिक सरकार डेटा सेंटर डेवलपर्स को 20 साल तक टैक्स छूट देने का प्रस्ताव रख सकती है, बशर्ते वे क्षमता बढ़ाने, पावर यूजेज एफिशिएंसी और नए रोजगार पैदा करने जैसे लक्ष्यों को पूरा करें।
Vodafone Idea । मौजूदा भाव: ₹8.15 (+6.26%)
वोडाफोन आइडिया की ₹9450 करोड़ के एडजस्टेड ग्रास रेवेन्यू की नई याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को सुनवाई के लिए लिस्ट किया तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 9.26% उछलकर ₹8.38 पर पहुंच गए। वोडा आइडिया ने सुप्रीम कोर्ट से डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकॉम को वित्त वर्ष 2016-17 तक के सभी एजीआर बकाए को फिर से कैलकुलेट करने का निर्देश देने का आग्रह किया है।
Desco Infratech । मौजूदा भाव: ₹235.00 (+1.14%)
टोरेंट गैस जयपुर से डेस्को इंफ्राटेक को ₹4.19 करोड़ का नया ऑर्डर मिलने पर इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 4.15% उछलकर ₹242.00 पर पहुंच गए। यह कॉन्ट्रैक्ट जयपुर में सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन प्रोजेक्ट के लिए एमडीपीई पाइपलाइन बिछान, पीएनजी कनेक्शंस और इनसे जुड़े काम के लिए है।
NHPC । मौजूदा भाव: ₹86.62 (+3.77%)
अरुणाचल प्रदेश में दिबांग मल्टीपर्पज प्रोजेक्ट का निर्माण भारत ने शुरू किया तो एनएचपीसी के शेयर इंट्रा-डे में 3.97% उछलकर ₹86.78 पर पहुंच गए। यह 278 मीटर पर देश का सबसे ऊंचा बांध होगा। एनएचपीसी ने इसके मुख्य बांध के लिए ₹17,069 करोड़ का एक वैश्विक टेंडर निकाला है और इसके वर्ष 2032 तक पूरा करने का लक्ष्य है। 2880 मेगावाट के इस परियोजना की कुल लागत ₹31,875 करोड़ है और इसका लक्ष्य सालाना 11,223 मिलियन यूनिट बिजली पैदा करना है।
Radico Khaitan । मौजूदा भाव: ₹2985.00 (+3.98%)
जेफरीज ने ₹3,500 के टारगेट प्राइस और खरीदारी की रेटिंग के साथ रेडिको खेतान की कवरेज शुरू की तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 4.02% उछलकर ₹2986.00 पर पहुंच गए।
KRBL । मौजूदा भाव: ₹401.50 (-9.59%)
कॉरपोरेट गवर्नेंस के सिद्धातों के उल्लंघन को लेकर बोर्ड से इंडिपेंडेंट डायरेक्टर अनिल कुमार चौधरी ने इस्तीफा दिया तो केआरबीएल के शेयर आज इंट्रा-डे में 12.85% टूटकर ₹387.05 पर आ गए। अनिल ने अपने लेटर में कई अहम जानकारियों को छिपाने, कुछ एक्सपोर्ट बकाए को गलत तरीके से राइट-ऑफ करना, सीएसआर फंड्स के इस्तेमाल, कुछ लोगों को मनमाने ढंग से वेतन और बोनस बांटने, कंपनी के ऑब्जेक्ट क्लॉज में बिना चर्चा बड़े बदलाव और बैठकों में बुलाए गए लोगों के अनुचित हस्तक्षेप इत्यादि आरोप लगाए हैं।
Prabhhans Industries । मौजूदा भाव: ₹72.60 (-1.21%)
प्रभांस इंडस्ट्रीज के प्रमोटर सतनाम सिंह ने ओपन मार्केट में दो बार में अपने शेयर बेचकर हिस्सेदारी 59.70% से 52.73% कर ली तो शेयर भाव आज इंट्रा-डे में 2.78% टूटकर ₹71.45 पर आ गए। पहली बार में उन्होंने 8-18 जुलाई के बीच 2,44,881 शेयर (3.92% इक्विटी हिस्सेदारी) ₹78.68-₹111.63 के भाव पर बेची और हिस्सेदारी घटकर 59.70% से 55.78% पर आ गई। दूसरी बार में उन्होंने 4-26 अगस्त के बीच 1,90,537 शेयर(3.05% इक्विटी हिस्सेदारी) ₹74.70-₹77.85 के भाव पर बेची और हिस्सेदारी घटकर 55.78% से 52.73% पर आ गई।
Sadhana Nitro Chem । मौजूदा भाव: ₹10.85 (-1.99%)
लगातार 20 कारोबारी दिनों में 76% की तेजी के बाद आज मुनाफावसूली में साधना नाइट्रो केम के शेयर इंट्रा-डे में 2% टूटकर ₹10.85 के लोअर सर्किट पर आ गए और इसी पर बंद भी हुए।
Story continues below Advertisement
Wardwizard Innovations । मौजूदा भाव: ₹13.28 (-2.99%)
वर्दविजार्ड इनोवेशंस एंड मोबिलिटी के प्रमोटर यतिन संजय गुप्ते ने 9 सितंबर को योगिनकुमार अशोकभाई पटेल के पक्ष में 50 लाख इक्विटी शेयरों (1.92% इक्विटी कैपिटल) को गिरवी रखा और अब उनके कुल गिरवी शेयरों की संख्या बढ़कर 38,201,729 शेयर (14.65% इक्विटी होल्डिंग) हो गई। इसके चलते आज कंपनी के शेयर इंट्रा-डे में 4.82% टूटकर ₹13.03 पर आ गए। यतिन के पास अभी 4,85,66,153 बने हुए हैं जो कंपनी की कुल वोटिंग कैपिटल का 18.63% है।