Credit Cards

Gainers & Losers: Yes Bank और Genus Power समेत इन 10 शेयरों का रहा दिन, इंट्रा-डे में रही 12% तक हलचल

Gainers & Losers: लगातार तीसरे कारोबारी दिन आज सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) टूटकर बंद हुए हैं। इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो आज यस बैंक (Yes Bank), जीनस पावर (Genus Power) और अपोलो माइक्रो सिस्टम्स (Apollo Micro Systems) समेत इन 10 स्टॉक्स में खास वजहों से करीब 12% तक उठा-पटक रही। मिलाएं अपने आज के दांव से

अपडेटेड Aug 29, 2025 पर 15:59
Story continues below Advertisement
Gainers & Losers: हफ्ते और महीने के आखिरी कारोबारी दिन आज 31 अगस्त को सेंसेक्स (Sensex) 270.92 प्वाइंट्स यानी 0.34% की फिसलन के साथ 79,809.65 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 74.05 प्वाइंट्स यानी 0.30% की गिरावट के साथ 24,426.85 पर बंद हुआ है। अब इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ शेयरों में अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते आज तेज उठा-पटक रही। उनमें से कुछ के बारे में यहां बताया जा रहा है तेज हलचल की वजह के साथ। (सभी भाव बीएसई से लिए गए हैं।)

Sammaan Capital । मौजूदा भाव: ₹123.95 (+5.09%)
एफएंडओ सेगमेंट में एंट्री के पहले दिन आज सम्मान कैपिटल के शेयर आज इंट्रा-डे में 7.46% उछलकर ₹126.75 तक पहुंच गए।

Yes Bank । मौजूदा भाव: ₹19.15 (+2.46%)
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एसएमबीसी इक्विटी और डेट के जरिए यस बैंक में ₹16 हजार करोड़ ($183 करोड़) के निवेश की तैयारी में है। इस खुलासे पर आज यस बैंक के शेयर इंट्रा-डे में 4.60% उछलकर ₹19.55 पर पहुंच गए।

Avantel । मौजूदा भाव: ₹149.70 (+2.75%)
₹2.84 करोड़ के नए ऑर्डर पर एवांटेल के शेयर आज इंट्रा-डे में 5.01% उछलकर ₹153.00 पर पहुंच गए।

Kernex Microsystems । मौजूदा भाव: ₹1032.45 (+3.65%)
₹209.82 करोड़ के कॉन्ट्रैक्ट पर कर्नेक्स माइक्रोसिस्टम्स के शेयर आज इंट्रा-डे में 4.31% उछलकर ₹1038.90 पर पहुंच गए। यह कॉन्ट्रैक्ट DFCCIL से ईस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेड कोरिडोर पर कवच ट्रेन कोलिजन प्रिवेंशन सिस्टम के लिए है।

Apollo Micro Systems । मौजूदा भाव: ₹262.60 (+8.29%)
डीआरडीओ से एमआईजीएम-विघाना प्रोडक्शन के लिए अप्रूवल मिलने पर अपोलो माइक्रो सिस्टम्स के शेयर आज इंट्रा-डे में 12% उछलकर ₹271.60 पर पहुंच गए।

Oriental Rail । मौजूदा भाव: ₹165.15 (+4.39%)
₹61 करोड़ के कॉन्ट्रैक्ट पर ओरिएंटल रेल के शेयर आज इंट्रा-डे में 7.46% उछलकर ₹170.00 पर पहुंच गए।

Genus Power । मौजूदा भाव: ₹327.55 (-6.07%)
राजस्थान प्रोजेक्ट के रद्द होने और गोवा में ब्लैकलिस्ट होने की रिपोर्ट पर जीनस पावर के शेयर आज इंट्रा-डे में 10% फिसलकर ₹313.85 के लोअर सर्किट पर आ गए। हालांकि कंपनी ने रिपोर्ट्स में किए गए दावों को खारिज किया तो शेयरों में कुछ हद तक रिकवरी आई।

Aavas Financiers । मौजूदा भाव: ₹1521.90 (-1.24%)
एनएसई पर ₹1,523.10 के भाव पर करीब 8.72 लाख शेयरों की ₹132.88 करोड़ में ब्लॉक डील पर इसके भाव आज इंट्रा-डे में 1.49% टूटकर ₹1518.00 पर आ गए।

Banco Products । मौजूदा भाव: ₹575.00 (-2.09%)
एनआरएफ फ्रांस एसएएस वेयरहाउस फैसिलिटी में आग के चलते बांको प्रोडक्ट्स के शेयर भी आज झुलस गए। इंट्रा-डे में आज यह 2.09% टूटकर ₹575.00 पर आ गया।

Story continues below Advertisement

Bharat Forge । मौजूदा भाव: ₹1105.50 (-1.72%)
मॉर्गन स्टैनले ने आगाह किया है कि 50% अमेरिकी टैरिफ के चलते भारत फोर्जे के ऑपरेटिंग प्रॉफिट को 30% का झटका लग सकता है। इसके चलते भारत फोर्जे के शेयर आज इंट्रा-डे में 2.17% फिसलकर ₹1100.50 तक आ गए। भारत फोर्जे के स्टैंडएलोन रेवेन्यू में अमेरिका की हिस्सेदारी 38% है।