15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भारतीय शेयर बाजार बंद हैं। Inox Wind के शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है। शेयर की कीमत वर्तमान में 137 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 23600 करोड़ रुपये है। कंपनी की कॉम्पिटीटर सुजलॉन एनर्जी है।
नुवामा का कहना है कि आईनॉक्स विंड को चौबीसों घंटे यानि कि राउंड द क्लॉक, फर्म एंड डिस्पैचेबल रिन्यूएबल एनर्जी, कमर्शियल और इंडस्ट्रियल सेगमेंट्स में मजबूत मांग से फायदा हो रहा है। ब्रोकरेज ने FY26 और FY27 के लिए एग्जीक्यूशन फोरकास्ट को पहले के 1.2 गीगावाट और 2 गीगावाट से रिवाइज कर क्रमशः 1.1 गीगावाट और 1.8 गीगावाट कर दिया है।
Inox Wind का शेयर 2 साल में 176 प्रतिशत बढ़ा है। वहीं एक साल में यह 34 प्रतिशत और एक महीने में 21 प्रतिशत नीचे आया है। शेयर का BSE पर 52 सप्ताह का एडजस्टेड उच्च स्तर 258.43 रुपये और निचला स्तर 128.38 रुपये है।
Inox Wind का अप्रैल-जून 2025 तिमाही में कंसोलिडेटेड बेसिस पर शुद्ध मुनाफा दोगुने से भी ज्यादा बढ़कर 97.34 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले मुनाफा 41.59 करोड़ रुपये था। कुल इनकम 862.56 करोड़ रुपये दर्ज की गई, जो जून 2024 तिमाही में 654.64 करोड़ रुपये थी।
वित्त वर्ष 2025 में कंपनी का स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 3,498.74 करोड़ रुपये, शुद्ध मुनाफा 384.06 करोड़ रुपये और अर्निंग्स प्रति शेयर 2.36 करोड़ रुपये रही। कंपनी में जून 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 44.18 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।