भारतीय शेयर बाजार गुरुवार 13 नवंबर को मजबूती के साथ खुले। यह लगातार चौथा दिन है, जब सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। अमेरिका में लगभग 43 दिन के बाद शटडाउन खुलने की खबर से निवेशकों का सेंटीमेंट मजबूत हुआ है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस शटडाउन को खत्म करने वाले बिल पर साइन कर दिए हैं। इसके साथ ही भारत-अमेरिका व्यापार समझौते की उम्मीदें और महंगाई दर में कमी ने भी बाजार की रैली को और मजबूती दी है।
