Bonus Share: रेड, दृश्यम, शैतान जैसी फिल्मों का प्रोडक्शन हाउस हर 2 शेयरों पर 5 शेयर देगा फ्री

Panorama Studios International Bonus Share: कंपनी को साल 2012 में कुमार मंगत पाठक ने शुरू किया था। कंपनी में सितंबर 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 64.96 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। बोनस शेयरों के लिए रिकॉर्ड डेट अभी तय नहीं हुई है

अपडेटेड Oct 17, 2025 पर 15:49
Story continues below Advertisement
फिल्म प्रोडक्शन और डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी पैनोरमा स्टूडियोज इंटरनेशनल अपने शेयरहोल्डर्स को 5:2 के रेशियो में बोनस शेयर देने वाली है। इसका मतलब है कि हर 2 मौजूदा शेयरों पर 5 नए शेयर बोनस के तौर पर मिलेंगे।

शेयरहोल्डर्स की पात्रता तय करने के लिए रिकॉर्ड डेट अभी तय नहीं हुई है। बोनस शेयर दिए जाने की घोषणा 15 अक्टूबर को हुई। कंपनी इस इश्यू के तहत 2 रुपये फेस वैल्यू वाले 18,60,96,875 इक्विटी शेयर अलॉट करेगी।

Panorama Studios International को साल 2012 में कुमार मंगत पाठक ने शुरू किया था। इसके प्रोडक्शन हाउस तले बनी फिल्मों में ओमकारा, आक्रोश, दृश्यम, स्पेशल 26, रेड, शैतान, खुदा हाफिज जैसे कई नाम शामिल हैं।

कंपनी के पोर्टफोलियो में प्रोजेक्ट डेवलपमेंट, प्रोडक्शन, पोस्ट प्रोडक्शन, डिस्ट्रीब्यूशन, म्यूजिक, इक्विपमेंट रेंटल और पब्लिसिटी डिजाइन शामिल हैं। आसान शब्दों में यह सिनेमा से जुड़ी सभी चीजों के लिए वन स्टॉप डेस्टिनेशन है।

Panorama Studios International का शेयर शुक्रवार, 17 अक्टूबर को BSE पर 199.30 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 1400 करोड़ रुपये है। कंपनी में सितंबर 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 64.96 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

शेयर 2 साल में 276 प्रतिशत चढ़ा है। 1 महीने में यह 20 प्रतिशत और 2 सप्ताह में 10 प्रतिशत मजबूत हुआ है। BSE पर शेयर का 52 सप्ताह का उच्च स्तर 258 रुपये और 52 सप्ताह का निचला स्तर 152 रुपये है।

कंपनी का अप्रैल-जून 2025 तिमाही में ऑपरेशंस से स्टैंडअलोन रेवेन्यू 134.18 करोड़ रुपये रहा। स्टैंडअलोन शुद्ध मुनाफा 6.79 करोड़ रुपये हो गया। वित्त वर्ष 2025 में स्टैंडअलोन शुद्ध मुनाफा 40.45 करोड़ रुपये और स्टैंडअलोन रेवेन्यू 348.07 करोड़ रुपये रहा।