Share Market Crash: शेयर बाजार में ₹2 लाख करोड़ डूबे! सेंसेक्स 600 अंक टूटा, निफ्टी 26,000 के आया नीचे

Share Market Today: भारतीय शेयर बाजारों में आज 30 अक्टूबर को भारी गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स करीब 600 अंक टूट गया। वहीं निफ्टी गिरकर 26,000 के नीचे आ गया। इस गिरावट में निवेशकों के ₹1.82 लाख करोड़ रुपये डूब गए। अमेरिकी फेडरल रिजर्व की नीतियों पर अनिश्चितता ने निवेशकों के सेंटीमेंट पर दबाव बनाया। फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में 0.25 फीसदी की कटौती की है

अपडेटेड Oct 30, 2025 पर 16:27
Story continues below Advertisement
Share Market Today: भारतीय शेयर बाजारों में आज 30 अक्टूबर को भारी गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स करीब 600 अंक टूट गया। वहीं निफ्टी गिरकर 26,000 के नीचे आ गया। इस गिरावट में निवेशकों के ₹1.82 लाख करोड़ रुपये डूब गए। अमेरिकी फेडरल रिजर्व की नीतियों पर अनिश्चितता ने निवेशकों के सेंटीमेंट पर दबाव बनाया। फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में 0.25 फीसदी की कटौती की है, लेकिन साथ ही संकेत दिया कि इस साल आगे और कटौती की संभावना कम है। इस फैसले से निवेशक असमंजस में आ गए और ग्लोबल बाजारों में सतर्कता बढ़ गई।

कारोबार के अंत में, निफ्टी 176.05 अंक या 0.68% की गिरावट के बाद 25,877.85 अंक पर बंद हुआ। वहीं सेंसेक्स 592.67 अंक या 0.70% टूटकर 84,404.46 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स लगभग सपाट बंद हुए।

शेयर बाजार में बिकवाली का दबाव सभी प्रमुख सेक्टर्स पर दिखा, खासकर फार्मा, फाइनेंशियल सर्विसेज पर। निफ्टी हेल्थकेयर इंडेक्स 0.81% टूटा। फाइनेंशियल सर्विसेज और प्राइवेट बैंक इंडेक्स में लगभग 0.7% की गिरावट रही। IT, FMCG और ऑटो सेक्टर में भी हल्की कमजोरी दर्ज की गई। हालांकि, निफ्टी रियल्टी इंडेक्स ने मामूली बढ़त दर्ज करते हुए 0.13% की बढ़ोतरी दिखाई। यह दिन का इकलौता सेक्टरल गेनर रहा।

निवेशकों के ₹1.82 लाख करोड़ डूबे
बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज बढ़कर 472.45 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन 474.27 लाख करोड़ रुपये रहा था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 1.82 लाख करोड़ रुपये घटा है। या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की संपत्ति में करीब 1.82 लाख करोड़ रुपये की गिरावट आई है।

सेंसेक्स के इन 5 शेयरों में रही सबसे अधिक तेजी
बीएसई सेंसेक्स के 30 में से 7 शेयर आज हरे निशान में यानी बढ़त के साथ बंद हुए। इसमें लार्सन एंड टुब्रो (L&T) के शेयरों में 0.91 फीसदी की सबसे अधिक तेजी रही। इसके बाद भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (Bharat Electronic), अल्ट्राटेक सीमेंट (Ultratech Cement), मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) और अदाणी पोर्ट्स (Adani Ports) के शेयर 0.22 फीसदी से लेकर 0.66 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए।

सेंसेक्स के ये 5 शेयर सबसे अधिक लुढ़के
वहीं सेंसेक्स के बाकी 23 शेयर लाल निशान में बंद हुए। इसमें भी भारती एयरटेल (Bharti Airtel) का शेयर 1.54 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहा। वहीं, पावरग्रिड (Power Grid), टेक महिंद्रा (Tech Mahindra), इंफोसिस (Infosys) और बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) के शेयरों में 1.04 फीसदी से लेकर 1.45 फीसदी तक की गिरावट रही।

सेंसेक्स के बाकी शेयरों का क्या हाल रहा, इसे आप ऊपर दिए गए तस्वीर में देख सकते हैं-

4,322 शेयरों में हुआ कारोबार
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर आज गिरावट के साथ बंद होने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही। एक्सचेंज पर कुल 4,322 शेयरों में आज कारोबार देखने को मिला। इसमें से 1,876 शेयर तेजी के साथ बंद हुए। वहीं 2,291 शेयरों में गिरावट देखी गई। जबकि 155 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के सपाट बंद हुए। इसके अलावा 147 शेयरों ने आज कारोबार के दौरान अपना नया 52-वीक हाई छुआ। वहीं 56 शेयरों ने अपने 52-हफ्तों का नया निचला स्तर छुआ।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।