Share Market Today: शेयर बाजार में डूबे ₹4 लाख करोड़! सेंसेक्स-निफ्टी लगातार दूसरे दिन लाल निशान में बंद

Share Market Today: भारी उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बाद भारतीय शेयर बाजार आज 6 नवंबर को लगातार दूसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 148 अंक टूट गया। वहीं निफ्टी फिसलकर 25,500 के स्तर पर आ गया। विदेशी निवेशकों की ओर से लगातार बिकवाली और वीकली एक्सपायरी से जुड़ी उठापटक ने निवेशकों के सेंटीमेंट को कमजोर किया

अपडेटेड Nov 06, 2025 पर 16:14
Story continues below Advertisement
Share Market Today: भारी उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बाद भारतीय शेयर बाजार आज 6 नवंबर को लगातार दूसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 148 अंक टूट गया। वहीं निफ्टी फिसलकर 25,500 के स्तर पर आ गया। विदेशी निवेशकों की ओर से लगातार बिकवाली और वीकली एक्सपायरी से जुड़ी उठापटक ने निवेशकों के सेंटीमेंट को कमजोर किया। इस गिरावट के चलते निवेशकों के करीब 4 लाख करोड़ रुपये डूब गए।

कारोबार के अंत में बीएसई सेंसेक्स 148.14 अंक या 0.18 फीसदी फिसलकर 83,311.01 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 87.95 अंक या 0.34 फीसदी फिसलकर 25,509.70 के स्तर पर बंद हुआ। ब्रॉडर मार्केट में इससे भी तेज गिरावट देखने को मिली। बीएसई मिडकैप इंडेक्स 1.2 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 1.5 फीसदी तक टूट गए।

सेक्टोरल इंडेक्स में, सबसे अधिक बिकवाली मेटल, पावर, रियल्टी और मीडिया शेयरों में देखने को मिली। ये सभी इंडेक्स 1.5 से 2.5 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए। हालांकि दूसरी तरफ FMCG, ऑटो और आईटी इंडेक्स मामूली बढ़त के साथ हरे निशाान में रहे।

निवेशकों के ₹4.02 लाख करोड़ डूबे
बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज घटकर 465.78 लाख करोड़ रुपये पर आ गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन 469.80 लाख करोड़ रुपये रहा था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 4.02 लाख करोड़ रुपये घटा है। या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की संपत्ति में करीब 4.02 लाख करोड़ रुपये की गिरावट आई है।

सेंसेक्स के इन 5 शेयरों में रही सबसे अधिक तेजी
बीएसई सेंसेक्स के 30 में से सिर्फ 11 शेयर आज हरे निशान में यानी बढ़त के साथ बंद हुए। इसमें एशियन पेंट्स (Asian Paints) के शेयरों में 4.76 फीसदी की सबसे अधिक तेजी रही। इसके बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL), महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M), अल्ट्राटेक सीमेंट (Ultratech Cement) और टीसीएस (TCS) के शेयर 1.62 फीसदी से लेकर 0.71 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए।

सेंसेक्स के ये 5 शेयर सबसे अधिक लुढ़के
वहीं सेंसेक्स के बाकी 19 शेयर लाल निशान में बंद हुए। इसमें भी पावरग्रिड (Power Grid) का शेयर 3.15 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहा। वहीं, इटरनल (Eternal), भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (Bharat Electronic), बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) और आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) के शेयरों में 1.21 फीसदी से लेकर 2.44 फीसदी तक की गिरावट रही।

सेंसेक्स के बाकी शेयरों का क्या हाल रहा, इसे आप ऊपर दिए गए तस्वीर में देख सकते हैं-

4,353 शेयरों में हुआ कारोबार
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर आज गिरावट के साथ बंद होने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही। एक्सचेंज पर कुल 4,353 शेयरों में आज कारोबार देखने को मिला। इसमें से 1,203 शेयर तेजी के साथ बंद हुए। वहीं 3,011 शेयरों में गिरावट देखी गई। जबकि 139 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के सपाट बंद हुए। इसके अलावा 124 शेयरों ने आज कारोबार के दौरान अपना नया 52-वीक हाई छुआ। वहीं 173 शेयरों ने अपने 52-हफ्तों का नया निचला स्तर छुआ।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।