सेंसेक्स निफ्टी-लुढ़के! निवेशकों ने फिर भी ₹1.5 लाख करोड़ कमाए, छोटे और मझोले शेयरों ने दिखाया दम

Share Market Today: भारतीय शेयर बाजारों में जारी तेजी पर आज 15 सितंबर को ब्रेक लग गया। निफ्टी लगातार 8 दिनों की तेजी के बाद आज गिरावट के साथ बंद हुआ। हालांकि मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में लगातार सातवें दिन तेजी जारी रही। इसके चलते निवेशक आज के कारोबार में करीब 1.5 लाख करोड़ रुपये के मुनाफे में रहे

अपडेटेड Sep 15, 2025 पर 16:26
Story continues below Advertisement
Share Market Today: भारतीय शेयर बाजारों में जारी तेजी पर आज 15 सितंबर को ब्रेक लग गया। निफ्टी लगातार 8 दिनों की तेजी के बाद आज गिरावट के साथ बंद हुआ। हालांकि मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में लगातार सातवें दिन तेजी जारी रही। इसके चलते निवेशक आज के कारोबार में करीब 1.5 लाख करोड़ रुपये के मुनाफे में रहे। कारोबार के अंत में, सेंसेक्स 118.96 अंक या 0.15% गिरकर 81,785.74 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 44.80 अंक या 0.18% फिसलकर 25,069.20 के स्तर पर बंद हुआ

सेक्टोरल परफॉर्मेंस
रियल एस्टेट शेयरों में जबरदस्त तेजी रही। निफ्टी रियल्टी इंडेक्स 2.5% से ज्यादा उछला, जिसमें DLF, लोढ़ा डेवलपर्स और प्रेस्टिज एस्टेट्स जैसे शेयरों ने बढ़त दिलाई। डिफेंस और पीएसयू बैंक शेयरों में भी निवेशकों ने खरीदारी दिखाई। दूसरी ओर, निफ्टी ऑटो इंडेक्स आज कमजोरी में रहा और अपनी दो दिन की बढ़त गंवा दी।

मिडकैप और स्मॉलकैप में मजबूती
बेंचमार्क इंडेक्स भले ही लाल निशान पर बंद हुए हों, लेकिन ब्रॉडर मार्केट्स ने बेहतर प्रदर्शन किया। निफ्टी मिडकैप 100 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स में 0.7% तक की बढ़त देखने को मिली।

इंडिया VIX में उछाल
इस बीच, वोलैटिलिटी इंडेक्स इंडिया VIX लगभग 3% चढ़ गया, जिससे संकेत मिलता है कि आने वाले दिनों में बाजार में उतार-चढ़ाव बढ़ सकता है। अब निवेशकों की नजर बुधवार को आने वाले अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों के फैसले पर है। बाजार उम्मीद कर रहा है फेडरल रिजर्ब बैंक ब्याज दरों में 0.25 प्रतिशत की कटौती कर सकता है।

निवेशकों ने ₹1.44 लाख करोड़ कमाए
बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 15 सितंबर को बढ़कर 460.16 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी शुक्रवार 12 सितंबर को 458.72 लाख करोड़ रुपये रहा था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 1.44 लाख करोड़ रुपये बढ़ा है। या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की संपत्ति में करीब 1.44 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है।

सेंसेक्स के इन 5 शेयरों में रही सबसे अधिक तेजी
बीएसई सेंसेक्स के 30 में से 10 शेयर आज हरे निशान में यानी बढ़त के साथ बंद हुए। इसमें बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) के शेयरों में 0.68 फीसदी की सबसे अधिक तेजी रही। इसके बाद इटरनल (Eternal), अल्ट्राटेक सीमेंट (Ultratech Cement), लार्सन एंड टुब्रो (L&T) और रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के शेयर 0.32 फीसदी से लेकर 0.58 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए।

सेंसेक्स के ये 5 शेयर सबसे अधिक लुढ़के
वहीं सेंसेक्स के बाकी 20 शेयर लाल निशान में बंद हुए। इसमें भी महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) का शेयर 1.67 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहा। वहीं, एशियन पेंट्स (Asian Paints), इंफोसिस (Infosys), टाइटन (Titan) और सन फार्मा (Sun Pharma) के शेयरों में 0.85 फीसदी से लेकर 1.66 फीसदी तक की गिरावट रही।

सेंसेक्स के बाकी शेयरों का क्या हाल रहा, इसे आप ऊपर दिए गए तस्वीर में देख सकते हैं-

2,340 शेयरों में रही तेजी
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर आज बढ़त के साथ बंद होने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही। एक्सचेंज पर कुल 4,389 शेयरों में आज कारोबार देखने को मिला। इसमें से 2,340 शेयर तेजी के साथ बंद हुए। वहीं 1,880 शेयरों में गिरावट देखी गई। जबकि 169 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के सपाट बंद हुए। इसके अलावा 149 शेयरों ने आज कारोबार के दौरान अपना नया 52-वीक हाई छुआ। वहीं 64 शेयरों ने अपने 52-हफ्तों का नया निचला स्तर छुआ।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Story continues below Advertisement