Get App

शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 174 अंक टूटा, फिर भी निवेशकों की ₹41,000 करोड़ बढ़ गई संपत्ति

Share Market Today: लगातार दो दिनों की तेजी के बाद भारतीय शेयर बाजारों में आज 13 अक्टूबर को हल्की गिरावट देखने को मिली। ग्लोबल बाजारों से मिले कमजोर संकेतों और ऊपरी स्तरों पर मुनाफावसूली के चलते सेंसेक्स और निफ्टी पर दबाव देखा गया। अमेरिका और चीन के बीच बढ़ते व्यापार तनाव ने निवेशकों के सेंटीमेंट पर असर डाला

Edited By: Vikrant singh
अपडेटेड Oct 13, 2025 पर 16:13
शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 174 अंक टूटा, फिर भी निवेशकों की ₹41,000 करोड़ बढ़ गई संपत्ति

कारोबार के अंत में बीएसई सेंसेक्स 173.8 अंकों की गिरावट के साथ 82,327 पर बंद हुआ। वहीं एनएसई निफ्टी 58 अंक टूटकर 25,227.4 पर बंद हुआ। ब्रॉडर मार्केट भी लाल निशान में रहे। बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स 0.43 फीसदी टूटकर बंद हुआ।

सेक्टोरल परफॉर्मेंस
निफ्टी FMCG और निफ्टी आईटी इंडेक्स में क्रमश: 0.9% और 0.8% की गिरावट दर्ज की गई। कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और एनर्जी सेक्टर में भी दबाव बना रहा। हालांकि दूसरी ओर, निफ्टी बैंक इंडेक्स 0.1% की मामूली बढ़त के साथ हरे निशान में बंद हुआ, जिसमें एक्सिस बैंक और SBI का मुख्य योगदान रहा। पीएसयू बैंक और प्राइवेट बैंक इंडेक्स भी क्रमशः 0.2% और 0.1% की बढ़त के साथ बंद हुए।

निवेशकों ने ₹41,000 करोड़ कमाए
बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 13 अक्टूबर को बढ़कर 462.49 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी शुक्रवार 10 अक्टूबर को 462.08 लाख करोड़ रुपये रहा था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 41,000 करोड़ रुपये बढ़ा है। या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की संपत्ति में करीब 41,000 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है।

सेंसेक्स के इन 5 शेयरों में रही सबसे अधिक तेजी
बीएसई सेंसेक्स के 30 में से 12 शेयर आज हरे निशान में यानी बढ़त के साथ बंद हुए। इसमें अदाणी पोर्ट्स (Adani Ports) के शेयरों में 2.04 फीसदी की सबसे अधिक तेजी रही। इसके बाद बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance), बजाज फिनसर्व (Bajaj Finserv), एक्सिस बैंक (Axis Bank) और भारती एयरटेल (Bharti Airtel) के शेयर 0.68 फीसदी से लेकर 1.32 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए।

सेंसेक्स के ये 5 शेयर सबसे अधिक लुढ़के
वहीं सेंसेक्स के बाकी 18 शेयर लाल निशान में बंद हुए। इसमें भी टाटा मोटर्स (Tata Motors) का शेयर 2.67 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहा। वहीं, हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL), इंफोसिस (Infosys), पावरग्रिड (Power Grid) और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (Bharat Electronic) के शेयरों में 0.94 फीसदी से लेकर 1.46 फीसदी तक की गिरावट रही।

सेंसेक्स के बाकी शेयरों का क्या हाल रहा, इसे आप ऊपर दिए गए तस्वीर में देख सकते हैं-

4,459 शेयरों में हुआ कारोबार
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर आज गिरावट के साथ बंद होने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही। एक्सचेंज पर कुल 4,459 शेयरों में आज कारोबार देखने को मिला। इसमें से 1,668 शेयर तेजी के साथ बंद हुए। वहीं 2,624 शेयरों में गिरावट देखी गई। जबकि 163 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के सपाट बंद हुए। इसके अलावा 157 शेयरों ने आज कारोबार के दौरान अपना नया 52-वीक हाई छुआ। वहीं 122 शेयरों ने अपने 52-हफ्तों का नया निचला स्तर छुआ।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें