Bihar Assembly Elections 2025: बिहार के शेखपुरा जिले की एक अदालत ने कांग्रेस की अगस्त में हुई 'वोटर अधिकार यात्रा' के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कथित रूप से अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने के मामले में सोमवार (13 अक्टूबर) को कांग्रेस नेता राहुल गांधी, RJD नेता तेजस्वी यादव और विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के प्रमुख मुकेश सहनी को तलब किया। मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (CJM) विभा रानी ने यह आदेश भारतीय जनता पार्टी (BJP) नेता हीरालाल सिंह द्वारा चार सितंबर को दायर एक शिकायत पर सुनवाई करते हुए दिया।