Get App

Bihar Election 2025: राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की बढ़ी मुश्किलें, पीएम मोदी पर विवादित टिप्पणी मामले में कोर्ट ने किया तलब

Bihar Election 2025: पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ कथित रूप से अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने के मामले में सोमवार (13 अक्टूबर) को कांग्रेस नेता राहुल गांधी, RJD नेता तेजस्वी यादव और VIP प्रमुख मुकेश सहनी को बिहार कोर्ट ने तलब किया है। बीजेपी नेता हीरालाल सिंह की तरफ से दायर एक शिकायत पर सुनवाई करते हुए CJM ने महागठबंधन के नेताओं को समन जारी किया

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Oct 13, 2025 पर 11:37 PM
Bihar Election 2025: राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की बढ़ी मुश्किलें, पीएम मोदी पर विवादित टिप्पणी मामले में कोर्ट ने किया तलब
Bihar Election 2025: राहुल गांधी, तेजस्वी यादव और मुकेश सहनी को 26 नवंबर को अदालत में पेश होने का निर्देश दिया गया है

Bihar Assembly Elections 2025: बिहार के शेखपुरा जिले की एक अदालत ने कांग्रेस की अगस्त में हुई 'वोटर अधिकार यात्रा' के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कथित रूप से अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने के मामले में सोमवार (13 अक्टूबर) को कांग्रेस नेता राहुल गांधी, RJD नेता तेजस्वी यादव और विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के प्रमुख मुकेश सहनी को तलब किया। मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (CJM) विभा रानी ने यह आदेश भारतीय जनता पार्टी (BJP) नेता हीरालाल सिंह द्वारा चार सितंबर को दायर एक शिकायत पर सुनवाई करते हुए दिया।

अभियोजक के वकील गोपाल कुमार बर्नवाल ने बताया कि अदालत ने प्रारंभिक सुनवाई के बाद मामले की जांच की और तीनों नेताओं को समन जारी किया। CJM ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के तेजस्वी यादव और VIP प्रमुख मुकेश सहनी को 26 नवंबर को व्यक्तिगत रूप से या अपने वकील के माध्यम से अदालत में पेश होने का निर्देश दिया है।

शिकायत में 100 अज्ञात व्यक्तियों को भी आरोपित किया गया है। अगस्त में कांग्रेस की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान दरभंगा के बाहरी इलाके में एक स्थानीय कांग्रेस नेता द्वारा लगाए गए मंच से एक व्यक्ति द्वारा प्रधानमंत्री के खिलाफ कथित रूप से अभद्र शब्दों का इस्तेमाल किए जाने का एक वीडियो वायरल हुआ था।

हालांकि, कार्यक्रम के आयोजक ने दावा किया था कि उस समय वहां पार्टी का कोई वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद नहीं था। इस घटना के बाद दरभंगा निवासी 25 वर्षीय आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया था। लेकिन इस मामले को लेकर राजनीतिक आरोप-प्रत्यरोप का दौर शुरू हो गया थाबीजेपी कार्यकर्ताओं ने इस घटना के खिलाफ सड़कों पर प्रदर्शन किया था। पार्टी मुख्यालय पर कांग्रेस समर्थकों के साथ झड़प भी हुई थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें