शेयर बाजार में तेजी से निवेशक झूमे! सेंसेक्स 600 अंक उछला, एक दिन में ₹4.63 लाख करोड़ बढ़ गई संपत्ति

Share Market Today: भारतीय शेयर बाजारों में आज 12 नवंबर को लगातार तीसरे दिन भारी तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स लगभग 600 अंकों की छंलाग लगाई। वहीं निफ्टी बढ़कर 25,875 के स्तर पर पहुंच गया। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स भी आज कारोबार के दौरान नए रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया

अपडेटेड Nov 12, 2025 पर 16:11
Story continues below Advertisement
Share Market Today: भारतीय शेयर बाजारों में आज 12 नवंबर को लगातार तीसरे दिन भारी तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स लगभग 600 अंकों की छंलाग लगाई। वहीं निफ्टी बढ़कर 25,875 के स्तर पर पहुंच गया। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स भी आज कारोबार के दौरान नए रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया। भारत-अमेरिका व्यापार समझौते के जल्द फाइनल होने की खबर और बिहार विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल्स में एनडीए की वापसी की संभावना से बाजार में आज चौतरफा खरीदारी देखने को मिली।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 595.19 अंकों यानी 0.71 प्रतिशत की बढ़त के साथ 84,466.51 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 180.85 अंक यानी 0.70 प्रतिशत चढ़कर 25,875.80 के स्तर पर बंद हुआ।

सेक्टोरल परफॉर्मेंस
अधिकतर सेक्टोरल इंडेक्स भी आज के कारोबार में हरे निशान में बंद हुए। आईटी सेक्टर में सबसे अधिक 2.04% की बढ़त दर्ज की गई, जबकि ऑटो सेक्टर 1.24% ऊपर बंद हुआ। फार्मा, हेल्थकेयर और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में भी मजबूत खरीदारी देखने को मिली। हालांकि, रियल एस्टेट (0.49%) और मेटल (0.16%) इंडेक्स में हल्की मुनाफावसूली देखने को मिली, जिससे इनमें मामूली गिरावट आई।

मिडकैप और स्मॉलकैप में रिकॉर्ड तेजी
ब्रॉडर मार्केट्स में भी तेजी देखने को मिली। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स ने नया रिकॉर्ड स्तर छूते हुए 0.8% की बढ़त दर्ज की। निफ्टी स्मॉलकैप इंडेक्स भी 0.8% ऊपर बंद हुआ।

निवेशकों ने ₹4.63 लाख करोड़ कमाए
बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज बढ़कर 473.57 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन 468.94 लाख करोड़ रुपये रहा था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 4.63 लाख करोड़ रुपये बढ़ा है। या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की संपत्ति में करीब 4.63 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है।

सेंसेक्स के इन 5 शेयरों में रही सबसे अधिक तेजी
बीएसई सेंसेक्स के 30 में से सिर्फ 22 शेयर आज हरे निशान में यानी बढ़त के साथ बंद हुए। इसमें एशियन पेंट्स (Asian Paints) के शेयरों में 4.46 फीसदी की सबसे अधिक तेजी रही। इसके बाद टेक महिंद्रा (Tech Mahindra), टीसीएस (TCS), बजाज फिनसर्व (Bajaj Finserv) और अदाणी पोर्ट्स (Adani Ports) के शेयर 2.14 फीसदी से लेकर 3.34 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए।

सेंसेक्स के ये 5 शेयर सबसे अधिक लुढ़के
वहीं सेंसेक्स के बाकी 8 शेयर लाल निशान में बंद हुए। इसमें भी टाटा स्टील (Tata Steel) का शेयर 1.30 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहा। वहीं, टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल (TMPV), टाटा मोटर्स (TMCV), भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (Bharat Electronic) और कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) के शेयरों में 0.35 फीसदी से लेकर 1.28 फीसदी तक की गिरावट रही।

सेंसेक्स के बाकी शेयरों का क्या हाल रहा, इसे आप ऊपर दिए गए तस्वीर में देख सकते हैं-

4,373 शेयरों में हुआ कारोबार
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर आज बढ़त के साथ बंद होने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही। एक्सचेंज पर कुल 4,373 शेयरों में आज कारोबार देखने को मिला। इसमें से 2,499 शेयर तेजी के साथ बंद हुए। वहीं 1,713 शेयरों में गिरावट देखी गई। जबकि 161 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के सपाट बंद हुए। इसके अलावा 135 शेयरों ने आज कारोबार के दौरान अपना नया 52-वीक हाई छुआ। वहीं 120 शेयरों ने अपने 52-हफ्तों का नया निचला स्तर छुआ।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Story continues below Advertisement