अनिल अग्रवाल की कंपनी वेदांता लिमिटेड का बोर्ड 21 अगस्त को मीटिंग करने वाला है। इस मीटिंग में शेयरहोल्डर्स को वित्त वर्ष 2025-26 के लिए दूसरा अंतरिम डिविडेंड देने का फैसला हो सकता है। भले ही कंपनी ने अभी तक इस डिविडेंड की घोषणा नहीं की है लेकिन रिकॉर्ड डेट तय कर दी है।
रिकॉर्ड डेट 27 अगस्त, 2025 है। इस तारीख तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होंगे, वे डिविडेंड पाने के हकदार होंगे। वेदांता के शेयर की फेस वैल्यू 1 रुपये है।
कंपनी इससे पहले वित्त वर्ष 2026 के लिए 7 रुपये प्रति शेयर के पहले अंतरिम डिविडेंड का ऐलान कर चुकी है। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 24 जून 2025 थी। वेदांता का शेयर 18 अगस्त को BSE पर लगभग 2 प्रतिशत बढ़कर 438.10 रुपये पर बंद हुआ।
Vedanta का मार्केट कैप 1.71 लाख करोड़ रुपये है। शेयर 2 साल में लगभग 90 प्रतिशत मजबूत हुआ है। 6 महीनों में कीमत केवल 6 प्रतिशत चढ़ी है। वेदांता में जून 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 56.38 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।
जून तिमाही के नतीजों के बाद ब्रोकरेज मोतीलाल ओसवाल ने वेदांता के शेयर के लिए टारगेट प्राइस 490 रुपये से घटाकर 480 रुपये प्रति शेयर कर दिया। रेटिंग 'न्यूट्रल' पर बरकरार रखी।
वेदांता लिमिटेड का अप्रैल-जून 2025 तिमाही में कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा 3185 करोड़ रुपये रहा। यह एक साल पहले के मुनाफे 3606 करोड़ रुपये से 11.67 प्रतिशत कम है। वहीं ऑपरेशंस से रेवेन्यू सालाना आधार पर लगभग 6 प्रतिशत बढ़कर 37824 करोड़ रुपये हो गया। जून 2024 तिमाही में यह 35764 करोड़ रुपये था।
खर्च बढ़कर 32756 करोड़ रुपये पर पहुंच गए। एक साल पहले खर्च 30772 करोड़ रुपये के दर्ज किए गए थे। वित्त वर्ष 2025 में कंपनी का स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 74,295 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 17,928 करोड़ रुपये रहा।