यूके के टाउन केंट में अचानक से बीते हफ्ते लोगों के लिए मौसम सुहाना हुआ, ऐसे में नजारा काफी अलग था। आसमान जहां नीला और काला दिखाई देना आम है वहीं पूरे शहर में आसमान गुलाबी दिखने लगा। ऐसे में कुछ लोग इसे दुनिया का अंत भी कहने लगे।
केंट के थानेट जिले में लोग काफी हैरानी में थे। सुबह के पांच और छह बजे के करीब आसमान में अलग सी गुलाबी रंग की परत आसमान में छा गई। लोग सोशल मीडिया पर हैरतअंगेज तस्वीरें शेयर करने लगे।
Dale West के रहने वाले एक आदमी ने बताया कि पहले तो ये शहर अलग दुनिया की तरह दिखने लगा क्योंकि पिंक लाइट सुबह की धुंध और बादलों की परत से छंटकर आ रही थी। जब मैं नजदीक पहुंचा तो देखा कि बिल्डिंग्स में से यूवी रेव्स निकल कर आ रही थीं।
हालांकि ये कोई सुपरनैचुरल घटना नहीं है ना ही एलियन अटैक बल्कि इस कमाल की पिंक लाइट को थानेट अर्थ कहते हैं। थानेट अर्थ बर्चिंगटन में स्थित एक बहुत बड़ी इंडस्ट्रियल फैक्ट्री है। इस फैक्ट्री में 400 मिलियन टमाटर उगाए जाते हैं।
एक वेबसाइट के मुताबिक ईस्ट केंट में ब्रिटेन का सबसे बड़ा ग्लासहाउस कॉम्प्लैक्स है। इस हाउस में 400 मिलियन टमाटर , 30 मिलियन खीरा और 24 मिलियन मिर्च उगाई जाती है। थानेट अर्थ के स्पीकर के मुताबिक पिंक लाइट एक खास तरह की मौसमी वजह से दिखाई दे रही है। कम घने बादलों की चादर के बीच से जब लाइट गुजरती है तो कुछ ऐसा होता है।
थानेट अर्थ के स्पीकर के मुताबिक हम लगातार अपने ऑपरेशंस की जांच कर रहे हैं। दरअसल थानेट अर्थ में इस्तेमाल की जा रहीं पिंक LED लाइट्स का एमिशन लेवल बहुत कम है जिसे इसके पीछे की वजह बताया जा रहा है। इसके अलावा ऐसी ही पिंक लाइट्स को ईस्ट यॉर्कशायर में भी देखा गया है।