Get App

8th Pay Commission: कब लागू होगा 8वां वेतन आयोग, कितनी बढ़ेगी सैलरी? इस रिपोर्ट में मिला जवाब

8th Pay Commission: 2026-27 में 8वें वेतन आयोग से सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों की सैलरी में बड़ी बढ़ोतरी हो सकती है। जानिए कितनी बढ़ेगी सैलरी, फिटमेंट फैक्टर का क्या होगा और किन सेक्टर्स को मिलेगा इसका बड़ा फायदा।

Suneel Kumar
अपडेटेड Jul 29, 2025 पर 08:02
8th Pay Commission: कब लागू होगा 8वां वेतन आयोग, कितनी बढ़ेगी सैलरी? इस रिपोर्ट में मिला जवाब

कब आएगा 8वां वेतन आयोग
कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज के मुताबिक 8वां वेतन आयोग 2026 के आखिर या 2027 की शुरुआत में लागू हो सकता है। सरकार फिलहाल इसके लिए टर्म्स ऑफ रेफरेंस तय कर रही है और आयोग का गठन होना बाकी है।

कितना बढ़ सकता है वेतन
रिपोर्ट के मुताबिक कर्मचारियों की बेसिक सैलरी में 30-34% की बढ़ोतरी संभव है। नए पे कमीशन के बाद न्यूनतम वेतन 18,000 रुपये से बढ़कर लगभग 30,000 रुपये हो सकता है।

फिटमेंट फैक्टर क्या रहेगा
इस बार फिटमेंट फैक्टर करीब 1.8 रहने का अनुमान है। इस हिसाब से कर्मचारियों को वास्तविक रूप से लगभग 13% का वेतन लाभ होगा, जो महंगाई को देखते हुए अहम राहत देगा।

कितने कर्मचारी होंगे लाभार्थी
करीब 33 लाख केंद्रीय सरकारी कर्मचारी और बड़ी संख्या में पेंशनधारक इस वेतन आयोग के दायरे में आएंगे। इसमें ग्रेड C के कर्मचारी सबसे ज्यादा फायदा पाने वाले होंगे।

खर्च पर कितना असर पड़ेगा
रिपोर्ट के मुताबिक 8वें वेतन आयोग का असर GDP पर 0.6-0.8% तक हो सकता है। सरकार पर 2.4 से 3.2 लाख करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ बढ़ने का अनुमान है।

किस सेक्टर को होगा फायदा
वेतन बढ़ने से ऑटोमोबाइल, उपभोक्ता सामान और अन्य कंज्यूमर सेक्टर में मांग बढ़ सकती है। हालांकि, इसका असर आमतौर पर कुछ समय के लिए ही रहता है।

बचत और निवेश पर असर
कोटक का कहना है कि वेतन बढ़ने के बाद बचत में भी इजाफा होगा। खासकर इक्विटी, डिपॉजिट और अन्य निवेश विकल्पों में 1-1.5 लाख करोड़ रुपये तक की अतिरिक्त बचत हो सकती है।

7वें वेतन आयोग का अनुभव
पिछले 7वें वेतन आयोग और वन रैंक वन पेंशन योजना ने FY17 में GDP ग्रोथ में 2 पर्सेंट तक का इजाफा किया था। नया वेतन आयोग भी ऐसी ही खपत और बचत को बढ़ावा दे सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें