ATM ने बैंकिंग को आसान बना दिया है, लेकिन इसके इस्तेमाल पर अब नई लिमिट और चार्ज लागू हो गए हैं।
ATM इस्तेमाल के नए नियम
RBI ने ATM ट्रांजेक्शन पर नए गाइडलाइंस जारी किए हैं। अब जानिए कितनी बार फ्री निकाल सकते हैं पैसे और कब लगेगा चार्ज।
फ्री ट्रांजेक्शन लिमिट
मेट्रो शहरों में सिर्फ 3 बार फ्री ATM ट्रांजेक्शन की सुविधा।
नॉन-मेट्रो शहरों में 5 बार फ्री ट्रांजेक्शन।
किन पर लागू होगा
फ्री लिमिट में कैश विदड्रॉअल + बैलेंस इन्क्वायरी + नॉन-फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन सभी शामिल।
लिमिट से ज्यादा निकालने पर चार्ज
कैश विदड्रॉअल: अधिकतम 23 रुपये प्रति ट्रांजेक्शन (GST सहित)
बैलेंस इन्क्वायरी: अधिकतम 11 रुपये
बैंक के हिसाब से अंतर
हर बैंक अपनी पॉलिसी के अनुसार थोड़ा बहुत शुल्क तय करता है।
हाई-वैल्यू कैश नियम
एक साल में 20 लाख रुपये या उससे अधिक का कैश डिपॉजिट या विदड्रॉअल करने पर रिपोर्टिंग जरूरी।
पैन और आधार अनिवार्य
20 लाख या उससे ज़्यादा कैश ट्रांजेक्शन के लिए अब पैन और आधार देना जरूरी होगा।
ATM चार्ज से बचने के तरीके
अपने ही बैंक के ATM का ज़्यादा इस्तेमाल करें।
बैलेंस चेक के लिए नेटबैंकिंग या मोबाइल ऐप का इस्तेमाल करें।
हर महीने ATM यूज का रिकॉर्ड रखें।