Indian Railways Round Trip Scheme: क्या आप इस दिवाली या छठ पूजा पर घर जाने की प्लानिंग कर रहे हैं, अगर हां तो यह खबर आपके लिए हैं। दरअसल, भारतीय रेलवे राउंड ट्रिप स्कीम लेकर आई है, जिसके तहत यात्रियों को रिटर्न टिकट पर 20% तक का डिस्काउंट मिलने वाला है। यह स्किम 15 अगस्त से शुरू हो चुकी है। हालांकि, यह सुविधा सिर्फ 13 अक्टूबर से 26 अक्टूबर तक जाने और फिर 17 नवंबर से 1 दिसंबर के बीच वापसी आने वाली ट्रैन टिकट पर ही लागू होगा। यह बुकिंग दोनों तरफ के लिए कन्फर्म टिकट पर होगी। रेलवे का कहना है कि कुल डिस्काउंट रिटर्न यात्रा के बेस किराये का 20% होगा। बता दें की रेलवे ने त्योहारी सीजन में बढ़ती भारी भीड़भाड़ से निपटने और ट्रेनों का अधिकतम इस्तेमाल करने के लिए राउंड ट्रिप पैकेज स्कीम शुरू की है।
इन यात्रियों को मिलेगा फायदा?
बता दें कि इस स्कीम का फायदा सिर्फ उन्हीं यात्रियों को मिलेगी, जो आने-जाने का टिकट एक साथ बुक करेंगे। साथ ही दोनों यात्राओं के लिए पैसेंजर का नाम और डिटेल भी एक जैसी होनी जरूरी है। इसके अलावा टिकट बुकिंग भी आपको उसी क्लास और एक ही ट्रेन जोड़ी में करनी होगी। अगर आप इस ऑफर को अप्लाई करते हैं तो आपको बुक किए गए टिकट का रिफंड नहीं मिलेगा। यह योजना स्पेशल समेत सभी ट्रेनों और सभी श्रेणियों में लागू की गई है। लेकिन उन ट्रेनों को इस योजना से अलग रखा गया है जिनमें फ्लेक्सी फेयर की व्यवस्था है।
इन शर्तों को करना होगा फॉलो?
रेलवे ने स्पष्ट किया है कि इस योजना में टिकट में कोई बदलाव (Modification) संभव नहीं होगा। रिटर्न जर्नी बुकिंग पर छूट, रेल ट्रेवल कूपन, वाउचर आधारित बुकिंग, पास और पीटीओ मान्य नहीं रहेंगे। दोनों ओर की यात्रा के लिए एक ही माध्यम से टिकट बुक करना जरूरी होगा। यानी अगर किसी यात्री ने टिकट इंटरनेट से बुक की है तो वापसी का टिकट भी वहीं से लेना होगा। इसी तरह यदि टिकट रेलवे काउंटर से लिया गया है तो रिटर्न टिकट भी उसी काउंटर से बुक करना अनिवार्य होगा।
मोबाइल ऐप से कैसे करें टिकट की बुकिंग
सबसे पहले IRCTC Rail Connect App ओपन करें। फिर Train Booking में जाकर Festival Round Trip वाले ऑप्शन को चुनें। इसके बाद अपनी यात्रा की डिटेल डालें और ट्रेन सेलेक्ट करें। फिर टिकट का पेमेंट करें। ऐसा करने के बाद बुकिंग कंर्फमेशन पेज दिखेगा। इसके बाद वहीं से Return Journey का टिकट भी बुक करने का ऑप्शन मिल जाएगा। इससे आप रिटर्न जर्नी का टिकट बुक कर सकते हैं।