Credit Cards

Trade Spotlight: आईडीएफसी, जेबीएम ऑटो और त्रिवेणी टर्बाइन ने कल दिखाई जोरदार तेजी, अभी बने रहें या निकलें?

वोलैटिलिटी इंडेक्स इंडिया विक्स भी 1.53 फीसदी की गिरावट के साथ 20.18 के स्तर पर आता दिखा। ये तेजड़ियों के लिए एक अच्छा संकेत है

अपडेटेड Oct 13, 2022 पर 11:14 AM
Story continues below Advertisement
कल के कारोबार में आईडीएफसी, जेबीएम ऑटो और त्रिवेणी टर्बाइन में जोरदार एक्शन देखने को मिला था
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विसेज, ऑटो, एफसीजी और टेक्नोलॉजी स्टॉक में आई खरीदारी के दम पर 12 अक्टूबर के कारोबार में पिछले दिन की आधा से ज्यादा गिरावट की भरपाई करते हुए बाजार हरे निशान में बंद हुआ। कल के कारोबार में वायदा के अधिकांश शेयरों में लॉन्ग बिल्ड-अप और शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली। सेंसेक्स कल 479 अंक बढ़कर 57,626 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 140 अंक बढ़कर 17,240 पर बंद हुआ।

    निफ्टी ने कल डेली चार्ट पर बुलिश कैंडल या एक इन साइड बार जैसा पैटर्न बनाया। कल के कारोबार में दिग्गजों की तरह ही छोटे- मझोले शेयरों में भी खरीदारी देखने को मिली। निफ्टी- मिड कैप इंडेक्स 0.6 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ। जबकि निफ्टी स्माल कैप 0.8 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ। इस बीच वोलैटिलिटी इंडेक्स इंडिया विक्स भी 1.53 फीसदी की गिरावट के साथ 20.18 के स्तर पर आता दिखा। ये तेजड़ियों के लिए एक अच्छा संकेत है।

    Hot Stocks: कमजोर बाजार में भी ये शेयर करा सकते हैं डबल डिजिट कमाई, पोर्टफोलियो में करें शामिल


    कल के कारोबार में आईडीएफसी, जेबीएम ऑटो और त्रिवेणी टर्बाइन में जोरदार एक्शन देखने को मिला था। आईडीएफसी 5 फीसदी भागकर 76.35 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं जेबीएम ऑटो में 12 फीसदी की रैली आई थी। और यह 450.65 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह त्रिवेणी टर्बाइन भी करीब 5 फीसदी की बढ़त के साथ 266.30 के स्तर पर बंद हुआ था।

    आइये देखते हैं कि अब इन शेयरों पर क्या है आनंद राठी के जिगर एस पटेल की ट्रेडिंग रणनीति

    Triveni Turbine: यह शेयर अब तक काफी भाग चुका है। वर्तमान लेवल पर और 280 रुपये तक जाने पर इस स्टॉक में मुनाफा वसूली की सलाह होगी। वर्तमान लेवल पर इस स्टॉक में नई खरीदारी की राय नहीं होगी।

    JBM Auto: इस शेयर में अभी भी और तेजी आने की संभावना है। ऐसे में वर्तमान भाव पर भी इसमें छोटी-छोटी किश्तों में खरीदारी शुरू की जा सकती है। अगर यह शेयर 430 रुपये के आसपास आता है तो फिर इसमें और खरीदारी करें। स्टॉक के लिए 400 रुपये पर सपोर्ट नजर आ रहा है। वहीं ऊपर की तरफ यह 520 रुपये तक जा सकता है।

    IDFC: इस शेयर में ओवरबॉट जोन में पहुंचने के संकेत नजर आ रहे हैं। वर्तमान लेवल पर इसमें कुछ मुनाफा वसूली करें।अगर यह ऊपर की तरफ 82-84 की तरफ जाता है तो इसमें और मुनाफा वसूली करें। वर्तमान लेवल पर नई खरीदारी की सलाह नहीं होगी।

    डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।