BSE में सोमवार के कारोबार में Bharti Airtel के शेयर पॉजिटिव बने हुए थे। सुबह 11:30 बजे तक, NSE पर शेयर का भाव 1,959.90 रुपये था, जो पिछले शेयर मार्केट में कारोबार बंद होने के भाव से 1.03 प्रतिशत ज्यादा था। शेयर का भाव दिन के सबसे ऊंचे स्तर 1,965.90 रुपये पर पहुंच गया, जो पिछले शेयर मार्केट में कारोबार बंद होने के भाव से 1.34 प्रतिशत ज्यादा है।