Credit Cards

Volvo Group के AMT प्रोडक्शन में Eicher Motors का ₹544 करोड़ का निवेश

यह व्यवस्था हैवी ड्यूटी ट्रकों के अपने-अपने कारोबार में Volvo Trucks Corporation और VECV दोनों को लाभान्वित करेगी।

अपडेटेड Oct 08, 2025 पर 10:59 PM
Story continues below Advertisement

Eicher Motors लिमिटेड भारत और एशिया-ओशिनिया के कुछ बाजारों के लिए Volvo Group के इंडस्ट्री-लीडिंग ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन (AMT) के निर्माण के लिए ₹544 करोड़ का निवेश करेगी। इस पहल का उद्देश्य भारत में Eicher के हैवी-ड्यूटी ट्रक ग्राहकों और भारत और एशिया-ओशिनिया क्षेत्र के अन्य बाजारों में Volvo Group की जरूरतों को पूरा करना है।

 

Volvo Group और Eicher Motors के बीच एक जॉइंट वेंचर, VE Commercial Vehicles (VECV) ने Volvo Group के 12-स्पीड ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन (AMT) के प्रोडक्शन और फाइनल असेंबली के लिए इस निवेश की घोषणा की। ग्रीनफील्ड फैक्ट्री विक्रम उद्योगपुरी इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप, उज्जैन, मध्य प्रदेश के पास स्थापित की जाएगी।


 

Volvo Group का 12-स्पीड AMT ड्राइवर की थकान को कम करने और फ्यूल एफिशिएंसी, प्रोडक्टिविटी और अपटाइम को बेहतर बनाने के लिए डिज़ाइन किया गया है। नई AMT फैसिलिटी की शुरुआती क्षमता 40,000 यूनिट प्रति वर्ष तक उत्पादन करने की होगी, जिसमें Volvo Group के ग्लोबल स्टैंडर्ड के अनुरूप प्रोडक्शन और लोकल कंटेंट को धीरे-धीरे बढ़ाया जाएगा।

 

VE Commercial Vehicles की चेयरपर्सन और Volvo Group की सीनियर लीडर सोफिया फ्रैंडबर्ग ने कहा, “VECV द्वारा किया गया यह निवेश Volvo Group के साथ एक विन-विन सिनर्जी का प्रतिनिधित्व करता है, जो पिछले 18 वर्षों में निर्मित टेक्निकल और इंडस्ट्रियल क्षमताओं का लाभ उठाता है।”

 

Eicher Motors लिमिटेड के चेयरमैन सिद्धार्थ लाल ने कहा, “2008 में अपनी स्थापना के बाद से, हमारे VECV JV ने लगातार बढ़ते महत्व और टेक्नोलॉजिकल कॉम्प्लेक्सिटी के जॉइंट प्रोग्राम दिए हैं। यह नया निवेश भारत और अन्य उभरते बाजारों में एक प्रमुख CV प्लेयर बनने की हमारी विजन की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम है।”

 

ग्रुप ट्रक्स टेक्नोलॉजी के एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट और Volvo Group के चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर जेन्स होल्टिंगर ने कहा, “VECV में यह नया मैन्युफैक्चरिंग हब बताता है कि कैसे Volvo Group अपनी मैन्युफैक्चरिंग सप्लाई चेन एफिशिएंसी को बढ़ाने के लिए पार्टनरशिप का लाभ उठाता है। यह VECV की क्षमता पर हमारे भरोसे को भी दर्शाता है।”

 

VE Commercial Vehicles के एमडी और सीईओ विनोद अग्रवाल ने टिप्पणी की, “जैसे-जैसे भारतीय कमर्शियल व्हीकल इंडस्ट्री अधिक कैपेसिटी वाले वाहनों की ओर बढ़ रही है, Eicher के ट्रक ग्राहकों और ड्राइवरों को Volvo Group के AMT से लाभ होगा, जो ड्राइवर की थकान को कम करने और फ्यूल एफिशिएंसी में सुधार करने के लिए सिद्ध है। नई AMT फैक्ट्री भारत सरकार के मेक इन इंडिया विजन के साथ संरेखित है।”

 

व्यवस्था के तहत, VECV द्वारा उत्पादित 12-स्पीड AMT का लगभग 90 प्रतिशत Volvo को एक्सपोर्ट/बेचा जाएगा। टेक्नोलॉजी के उपयोग के लिए लाइसेंस फीस VECV द्वारा Volvo Trucks Corporation को भुगतान की जाएगी।

 

यह व्यवस्था हैवी ड्यूटी ट्रकों के अपने-अपने कारोबार में Volvo Trucks Corporation और VECV दोनों को लाभान्वित करेगी।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।