बुधवार को सुबह 9:16 बजे, GE Vernova TD India के शेयर BSE पर 2,961.95 रुपये के 52 सप्ताह के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गए, जिसका भाव 2930.90 रुपये था, जो पिछले शेयर मार्केट में कारोबार बंद भाव से 0.22 प्रतिशत ज्यादा है। यह शेयर निफ्टी मिडकैप 150 इंडेक्स का हिस्सा है।