Cohance Lifesciences के प्रमोटर Jusmiral Holdings Limited ने 18 सितंबर 2025 को कंपनी के 3,41,48,000 शेयर बेचने की जानकारी दी। Securities and Exchange Board of India (Prohibition of Insider Trading) Regulations, 2015 के Regulation 7(2) के तहत दी गई जानकारी के अनुसार, इस लेनदेन से Jusmiral Holdings Limited की शेयरहोल्डिंग में बदलाव हुआ है।