Credit Cards

L&T को मिला हाइड्रोकार्बन ऑनशोर बिजनेस के लिए ₹15,000 करोड़ का अल्ट्रा-मेगा ऑर्डर

अल्ट्रा-मेगा प्रोजेक्ट क्लासिफिकेशन का मूल्य 15,000 करोड़ रुपये से अधिक है।

अपडेटेड Oct 09, 2025 पर 11:32 AM
Story continues below Advertisement

L&T के हाइड्रोकार्बन ऑनशोर बिजनेस को मध्य पूर्व में नेचुरल गैस लिक्विड प्लांट और संबंधित सुविधाएं स्थापित करने के लिए एक अल्ट्रा-मेगा ऑर्डर मिला है। ग्रीस स्थित कंसोलिडेटेड कॉन्ट्रैक्टर्स ग्रुप एस.ए.एल. (ऑफशोर) (CCC) के साथ कंसोर्टियम में जीते गए इस ऑर्डर में इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट, कंस्ट्रक्शन, इंस्टॉलेशन और कमीशनिंग शामिल हैं।

 

कंसोर्टियम समझौते के तहत, L&T इंजीनियरिंग और प्रोक्योरमेंट का काम संभालेगा, जबकि CCC कंस्ट्रक्शन गतिविधियों का प्रबंधन करेगा। यह प्लांट ऑफशोर और ऑनशोर ऑयल फील्ड से RAG का ट्रीटमेंट करेगा ताकि अशुद्धियों को दूर किया जा सके और लीन सेल्स गैस, एथेन, प्रोपेन, ब्यूटेन और हाइड्रोकार्बन कंडेनसेट जैसे वैल्यू-एडेड प्रोडक्ट का उत्पादन किया जा सके।


 

L&T के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर श्री एस एन सुब्रमण्यन ने कहा कि यह ऑर्डर मेगा एनर्जी इंफ्रास्ट्रक्चर को डिलीवर करने में L&T की एक भरोसेमंद पार्टनर के रूप में स्थिति की पुष्टि करता है और उनके बढ़ते ग्लोबल फुटप्रिंट को रेखांकित करता है। L&T के डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर और प्रेसिडेंट श्री सुब्रमण्यन सरमा ने कहा कि इस प्रोजेक्ट में वैल्यू-एडेड प्रोडक्ट देने के लिए एडवांस इंजीनियरिंग और लॉन्ग-टर्म विश्वसनीयता उपायों को शामिल किया गया है, जिससे एनर्जी सिक्योरिटी को आकार देने में L&T की भूमिका मजबूत होगी।

 

LTEH ऑनशोर, भारत में एक प्रमुख EPC बिजनेस है, जो हाइड्रोकार्बन सेक्टरों में व्यापक लंप सम टर्नकी समाधान प्रदान करता है। कंपनी के पास रिफाइनरी एक्सपेंशन, पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स, गैस प्रोसेसिंग प्लांट, फर्टिलाइजर प्लांट, LNG टर्मिनल और क्रॉस-कंट्री पाइपलाइन में मजबूत ट्रैक रिकॉर्ड है।

 

अल्ट्रा-मेगा प्रोजेक्ट क्लासिफिकेशन का मूल्य 15,000 करोड़ रुपये से अधिक है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।