गुरुवार के शुरुआती कारोबार में BSE पर LT Finance का शेयर 212.75 रुपये के 52 सप्ताह के सबसे ज्यादा भाव पर पहुंच गया। सुबह 9:16 बजे, BSE पर शेयर 209.50 रुपये पर कारोबार कर रहा था, जो इसके पिछले शेयर मार्केट में कारोबार बंद भाव से 0.19 प्रतिशत की मामूली तेजी है। निवेशकों की नजर इस शेयर पर बनी हुई है क्योंकि यह 52 सप्ताह के सबसे ज्यादा भाव के करीब कारोबार कर रहा है।
