Credit Cards

Mahanagar Gas ने Oil India से मिलाया हाथ, मिलकर करेंगे यह काम

उपरोक्त सूचना कंपनी की वेबसाइट https://www.mahanagargas.com/ पर भी उपलब्ध है।।

अपडेटेड Oct 07, 2025 पर 8:32 AM
Story continues below Advertisement

Mahanagar Gas Limited (MGL) ने LNG वैल्यू चेन में सहयोग करने के लिए Oil India Limited (OIL) के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं। MGL के वीपी (BD, BIS, Commercial & STU) और OIL के ईडी (BD) ने 6 अक्टूबर, 2025 को MGL के प्रबंध निदेशक और OIL के निदेशक (Operations) और निदेशक (HR) की उपस्थिति में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।

 

MGL, जो LNG रिटेल स्टेशन चलाती है, सक्रिय रूप से स्वच्छ ऊर्जा पहल को आगे बढ़ा रही है। OIL की गैस उत्पादन को महत्वपूर्ण रूप से बढ़ाने और स्वच्छ ऊर्जा परियोजनाओं को आगे बढ़ाने की योजना है। इस सहयोग का उद्देश्य LNG वैल्यू चेन और उभरते स्वच्छ ऊर्जा क्षेत्रों में अवसरों का पता लगाना है।


 

MGL के अनुसार, OIL के साथ यह सहयोग लंबी दूरी के परिवहन क्षेत्र में स्वच्छ ईंधन को अपनाने में तेजी लाने और कंपनियों को हरित लॉजिस्टिक्स समाधान की ओर बढ़ने में मदद करेगा, जिससे समग्र प्रदूषण को कम करने में योगदान मिलेगा।

 

OIL ने कहा कि यह सहयोग भारी-भरकम परिवहन खंड में LNG की तकनीकी और कमर्शियल व्यवहार्यता का आकलन करने और स्वच्छ ऊर्जा में परियोजनाओं की खोज पर ध्यान केंद्रित करेगा, जिसका उद्देश्य व्यवहार्य पायलटों को कमर्शियल स्तर पर ले जाना है।

 

उपरोक्त सूचना कंपनी की वेबसाइट https://www.mahanagargas.com/ पर भी उपलब्ध है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।