Mishra Dhatu Nigam Limited (MIDHANI) ने वित्तीय वर्ष 2026 की पहली तिमाही के लिए 12.97 करोड़ रुपये का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट दर्ज किया। इसकी तुलना Q4 FY25 (मार्च 2025) में 5.29 करोड़ रुपये के नेट प्रॉफिट और Q1 FY25 (जून 2024) में 11.08 करोड़ रुपये से की जा सकती है।