Monarch Networth Capital Limited ने National Commodity & Derivatives Exchange Limited (NCDEX) के साथ एक शेयर सब्सक्रिप्शन एग्रीमेंट (SSA) किया है, जिसके तहत ₹197.34 प्रति शेयर के भाव पर 506,740 इक्विटी शेयर सब्सक्राइब करके ₹10 करोड़ का निवेश करने पर सहमति बनी है। यह निवेश NCDEX की पोस्ट-इश्यू पेड-अप शेयर कैपिटल का लगभग 0.56 प्रतिशत है।