Spandana Sphoorty Financial Limited के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने प्राइवेट प्लेसमेंट के आधार पर 4,000 करोड़ रुपये से अधिक नहीं की राशि के नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर (NCD) जारी करने की मंजूरी दे दी है। बोर्ड ने Alwyn Jay & Co. को कंपनी का सेक्रेटेरियल ऑडिटर भी नियुक्त किया है। ये फैसले 18 सितंबर, 2025 को हुई बोर्ड मीटिंग में लिए गए।