Tata Consultancy Services के शेयर सोमवार के कारोबार में पॉजिटिव बने हुए थे, और शेयर का भाव फिलहाल 2,923 रुपये प्रति शेयर है। पिछले शेयर मार्केट में कारोबार बंद होने के भाव से शेयर में 0.82 प्रतिशत की तेजी देखी गई है, और 6.8 लाख से ज्यादा शेयरों का कारोबार हुआ है।