Get App

ऑस्ट्रेलिया में TCS को मिला काम, ARN मीडिया के साथ की साझेदारी

LinkedIn | Instagram | YouTube | X पर TCS को फॉलो करें।

alpha deskअपडेटेड Sep 16, 2025 पर 11:30 AM
ऑस्ट्रेलिया में TCS को मिला काम, ARN मीडिया के साथ की साझेदारी

Tata Consultancy Services (TCS) ने अपनी टेक्नोलॉजी और बिजनेस के कामकाज को बदलने के लिए ARN मीडिया के साथ कई सालों की साझेदारी की है। इस साझेदारी का लक्ष्य ऑटोमेशन, ग्लोबल डिलीवरी ऑप्टिमाइजेशन और क्लाउड-फर्स्ट डेटा प्लेटफॉर्म बनाकर कामकाज को बेहतर बनाना है।

 

इस साझेदारी के तहत, TCS, ARN मीडिया के लिए टेक्नोलॉजी, मीडिया और फाइनेंस ऑपरेशन सर्विसेज का मैनेजमेंट करेगी। इसमें एंटरप्राइज और कॉर्पोरेट एप्लीकेशन को डिजाइन, डेवलप और मेंटेन करना, IT इंफ्रास्ट्रक्चर सपोर्ट देना, एंड-यूजर हेल्पडेस्क का मैनेजमेंट करना और सर्विस मैनेजमेंट की निगरानी करना शामिल है। TCS, ARN मीडिया की खास जरूरतों के हिसाब से एप्लीकेशन पोर्टफोलियो को तर्कसंगत बनाकर और कंसॉलिडेशन और ऑटोमेशन को लागू करके ARN मीडिया के IT कामकाज को बेहतर बनाएगी। इसके अलावा, TCS सेल्स, ऑपरेशंस, फाइनेंस और अकाउंटिंग में मुख्य बिजनेस के कामकाज को आधुनिक बनाएगी और ऑटोमेट करेगी।

 

सब समाचार

+ और भी पढ़ें