Timex Group India ने 21 अगस्त, 2025 को अपनी 37वीं वार्षिक आम बैठक (AGM) संपन्न की, जिसमें ₹19 प्रति शेयर के डिविडेंड को मंजूरी दी गई। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई इस बैठक में, शेयरधारकों ने वित्तीय नतीजों को अपनाने और निदेशकों की नियुक्ति सहित अहम प्रस्तावों पर वोट दिया।
