Get App

ध्रुव श्रृंगी का इस्तीफा, Yatra Online के नए सीईओ बने सिद्धार्थ गुप्ता

बोर्ड ने ध्रुव श्रृंगी के निजी कारणों से चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर के पद से इस्तीफे को स्वीकार कर लिया, जो 24 नवंबर, 2025 को शेयर मार्केट में कारोबार बंद होने के बाद से प्रभावी है।

alpha deskअपडेटेड Nov 25, 2025 पर 7:54 AM
ध्रुव श्रृंगी का इस्तीफा, Yatra Online के नए सीईओ बने सिद्धार्थ गुप्ता

Yatra Online Limited ने सिद्धार्थ गुप्ता को 25 नवंबर, 2025 से कंपनी का चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर और की मैनेजरियल पर्सनेल नियुक्त किया है। यह फैसला ध्रुव श्रृंगी के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर के पद से इस्तीफे के बाद लिया गया है, जिसे बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 24 नवंबर, 2025 को नोट किया था।

 

Yatra Online Limited के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक 24 नवंबर, 2025 को शाम 07:58 बजे (IST) शुरू हुई और 08:15 बजे (IST) समाप्त हुई, जिसमें इन अहम लीडरशिप बदलावों पर बात की गई।

 

सब समाचार

+ और भी पढ़ें