Get App

Zaggle AGM: सेक्रेटेरियल ऑडिटर नियुक्त, डायरेक्टर दोबारा नियुक्त

यह मीटिंग सभी सदस्यों को धन्यवाद के साथ शाम 04:58 बजे (IST) पर खत्म हुई।

alpha deskअपडेटेड Sep 18, 2025 पर 8:54 PM
Zaggle AGM: सेक्रेटेरियल ऑडिटर नियुक्त, डायरेक्टर दोबारा नियुक्त

Zaggle Prepaid Ocean Services Limited के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की 14वीं वार्षिक आम बैठक (AGM) 18 सितंबर, 2025 को हुई, जिसमें उन्होंने सेक्रेटेरियल ऑडिटर की नियुक्ति को मंजूरी दी। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई इस मीटिंग में सुश्री प्रेरणा टंडन को नॉन-एग्जीक्यूटिव इंडिपेंडेंट डायरेक्टर और डॉ. राज पी. नारायनम को डायरेक्टर के तौर पर फिर से नियुक्त किया गया।

 

डॉ. राज पी. नारायनम, एग्जीक्यूटिव चेयरमैन, ने मीटिंग की अध्यक्षता की, जिसमें 73 सदस्य शामिल हुए। अन्य प्रमुख लोगों में अविनाश रमेश गोडखिंडी, मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर, और स्वतंत्र डायरेक्टर अभय देशपांडे रावसाहेब और अरावमुदन कृष्णा कुमार शामिल थे।

 

सब समाचार

+ और भी पढ़ें