Get App

Auto Sales: जनवरी 2025 में मारुति की बिक्री बढ़ी, लेकिन टाटा मोटर्स ने बेची कम गाड़ियां

Tata Motors की कुल वाहन बिक्री जनवरी में सालाना आधार पर सात फीसदी की गिरावट के साथ 80,304 यूनिट रह गई। कंपनी ने जनवरी, 2024 में 86,125 यूनिट बेचीं थीं। टाटा मोटर ने बयान में कहा कि उसकी कुल घरेलू बिक्री पिछले महीने यानी जनवरी में सालाना आधार पर सात प्रतिशत घटकर 78,159 यूनिट रह गई

अपडेटेड Feb 01, 2025 पर 5:10 PM
Story continues below Advertisement
Auto Sales in January 2025: ऑटो सेक्टर की कंपनियों ने जनवरी 2025 में गाड़ियों की बिक्री से जुड़े आंकड़े जारी कर दिए हैं।

Auto Sales in January 2025: ऑटो सेक्टर की कंपनियों ने जनवरी 2025 में गाड़ियों की बिक्री से जुड़े आंकड़े जारी कर दिए हैं। पिछले महीने देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की बिक्री बढ़ी है। हालांकि, दूसरी ओर टाटा मोटर्स  (Tata Motors)और हुंडई मोटर्स इंडिया जैसी दिग्गज कंपनियों की बिक्री में गिरावट देखने को मिली है। यहां दिग्गज कंपनियों की बिक्री के आंकड़े दिए गए हैं।

जनवरी में Maruti Suzuki की बिक्री 6% बढ़ी

मारुति सुजुकी इंडिया की बिक्री जनवरी में सालाना आधार पर छह फीसदी बढ़कर 2,12,251 यूनिट हो गई। देश की सबसे बड़ी कार कंपनी ने जनवरी, 2024 में कुल 1,99,364 गाड़ियां बेची थीं। मारुति सुजुकी इंडिया (MSI) ने एक बयान में कहा कि पिछले महीने उसकी कुल घरेलू यात्री वाहनों की बिक्री 1,73,599 यूनिट रही, जो एक साल पहले की समान अवधि में 1,66,802 यूनिट थी। यह 4.07 फीसदी की वृद्धि है।


ऑल्टो और एस-प्रेसो की बिक्री पिछले महीने घटकर 14,247 यूनिट रह गई जो पिछले वर्ष इसी महीने में यह 15,849 यूनिट थी। बलेनो और स्विफ्ट जैसे मॉडल सहित कॉम्पैक्ट कारों की बिक्री पिछले महीने बढ़कर 82,241 यूनिट हो गई, जो जनवरी, 2024 में 76,533 यूनिट थी।

Tata Motors की बिक्री 7 फीसदी घटी

टाटा मोटर्स की कुल वाहन बिक्री जनवरी में सालाना आधार पर सात फीसदी की गिरावट के साथ 80,304 यूनिट रह गई। कंपनी ने जनवरी, 2024 में 86,125 यूनिट बेचीं थीं। टाटा मोटर ने बयान में कहा कि उसकी कुल घरेलू बिक्री पिछले महीने यानी जनवरी में सालाना आधार पर सात प्रतिशत घटकर 78,159 यूनिट रह गई जबकि एक साल पहले इसी महीने में यह 84,276 यूनिट थी।

जनवरी, 2025 में कुल वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 31,988 यूनिट रही जबकि पिछले साल इसी महिने में यह 32,092 यूनिट थी। जनवरी में कुल यात्री वाहनों की बिक्री 11 प्रतिशत घटकर 48,316 यूनिट रह गई, जो पिछले साल की समान अवधि में 54,033 यूनिट थीं।

Hyundai Motor India की कुल बिक्री तीन फीसदी घटी

वाहन विनिर्माता कंपनी हुंदै मोटर इंडिया की जनवरी में कुल बिक्री सालाना आधार पर तीन प्रतिशत घटकर 65,603 इकाई रह गई। कंपनी ने जनवरी, 2024 में 67,615 वाहन बेचे थे। कंपनी ने बयान में कहा कि उसने पिछले महीने घरेलू बाजार में 54,003 इकाइयां बेचीं जबकि एक साल पहले इसी अवधि में कंपनी ने 57,115 इकाइयां बेची थीं। कंपनी ने पिछले महीने यानी जनवरी में 11,600 वाहनों का निर्यात किया, जबकि पिछले साल इसी माह में कंपनी ने 10,500 वाहनों का निर्यात किया था।

जनवरी में Toyota की बिक्री 19 प्रतिशत बढ़ी

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की बिक्री जनवरी में सालाना आधार पर 19 प्रतिशत बढ़कर 29,371 यूनिट हो गयी है। पिछले वर्ष इसी माह में कंपनी ने 24,609 यूनिट बेची थीं। कंपनी ने पिछले महीने घरेलू बाजार में 26,178 यूनिट बेचीं और 3,193 यूनिट का निर्यात किया।

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) ने बयान में कहा कि उसके निरंतर विकास और सफलता के पीछे की मुख्य वजह यह है कि वह ग्राहकों की जरूरतों पर फोकस कर रही है। टीकेएम के उपाध्यक्ष (बिक्री-सेवा-पुरानी कार कारोबार) वरिंदर वाधवा ने कहा, ‘वर्ष 2025 में हमारा प्रयास भारत में कंपनी की स्थिति को और मजबूत करना है।’

Kia India की बिक्री 5% बढ़ी

Kia India ने जनवरी 2025 में 25,025 यूनिट की बिक्री दर्ज की है। यह जनवरी 2024 में बेची गई 23,769 यूनिट की तुलना में सालाना 5% से अधिक की वृद्धि है। किआ Syros के लॉन्च के साथ बिक्री की मात्रा में वृद्धि की उम्मीद कर रही है।

Shubham Singh Thakur

Shubham Singh Thakur

Tags: #Auto

First Published: Feb 01, 2025 5:10 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।