जनवरी से कारें हो जाएंगी महंगी, 4% तक बढ़ने वाले हैं मारुति की कारों के दाम
देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया जनवरी से गाड़ियों की कीमतों में 4 फीसदी तक की बढ़ोतरी करने की योजना बना रही है। ऑल्टो के10 से लेकर मल्टी-यूटिलिटी व्हीकल Invicto तक के मॉडल बेचने वाली कंपनी ने कहा कि वह बढ़ती इनपुट कॉस्ट और ऑपरेशनल खर्च के चलते कीमतों में बढ़ोतरी कर रही है
अगर आप नई कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है।
अगर आप नई कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है। नए साल यानी जनवरी महीने से कई कार मॉडलों की कीमतें बढ़ने वाली हैं। दरअसल, कार बनाने वाली कंपनियों ने जनवरी से कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की है। कंपनियों का कहना है कि उन्होंने इनपुट कॉस्ट और ऑपरेशनल खर्च बढ़ने के चलते कीमतों में बढ़ोतरी का निर्णय लिया है। इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स का कहना है कि यह कवायद हर साल दिसंबर में ऑटोमेकर्स द्वारा वर्ष के अंतिम महीने में सेल्स वॉल्यूम बढ़ाने के लिए की जाती है, क्योंकि कस्टमर्स नए साल में बनी गाड़ी खरीदने के लिए अपनी खरीदारी टाल देते हैं।
क्या है कार की कीमतों में बढ़ोतरी की वजह
डेलॉयट इंडिया के पार्टनर रजत महाजन ने कहा, “हमने भारत में कीमतों में बढ़ोतरी के कुछ चक्र देखे हैं। यह कैलेंडर ईयर और वित्त वर्ष की शुरुआत में होता है, लेकिन कुछ OEM अपनी योजनाबद्ध लॉन्च के आधार पर भी समय चुनते हैं।”
रेटिंग एजेंसी Icra के वाइस प्रेसिडेंट और सेक्टर हेड (कॉरपोरेट रेटिंग) रोहन कंवर गुप्ता ने कहा कि कंपनियां आमतौर पर कैलेंडर ईयर की शुरुआत में कीमतों में बढ़ोतरी करती हैं, ताकि इनफ्लेशन के दबाव और कमोडिटी की कीमतों आदि के कारण ऑपरेशनल कॉस्ट में वृद्धि जैसे फैक्टर्स की भरपाई की जा सके।
उन्होंने कहा, “हाल ही में कई कार कंपनियों द्वारा घोषित प्राइस हाइक इसी कारण से है। ध्यान दिया जाना चाहिए कि पैसेंजर व्हीकल इंडस्ट्री में कई मॉडलों पर पहले से ही भारी डिस्काउंट की पेशकश की जा रही है, इंडस्ट्री का फोकस इन्वेंट्री के लेवल को कम करने पर है।”
मारुति सुजुकी समेत इन ऑटो मेकर्स ने बढ़ाए दाम
देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया जनवरी से गाड़ियों की कीमतों में 4 फीसदी तक की बढ़ोतरी करने की योजना बना रही है। ऑल्टो के10 से लेकर मल्टी-यूटिलिटी व्हीकल Invicto तक के मॉडल बेचने वाली कंपनी ने कहा कि वह बढ़ती इनपुट कॉस्ट और ऑपरेशनल खर्च के चलते कीमतों में बढ़ोतरी कर रही है।
हुंडई मोटर इंडिया भी एक जनवरी 2025 से अपने मॉडल रेंज की कीमतों में 25000 रुपये तक की बढ़ोतरी करने पर विचार कर रही है। महिंद्रा एंड महिंद्रा जनवरी से अपने एसयूवी और कमर्शियल व्हीकल की कीमतों में तीन फीसदी तक की बढ़ोतरी करेगी। महिंद्रा एंड महिंद्रा ने कहा कि यह इनफ्लेशन और कमोडिटी प्राइस की बढ़ी हुई कीमतों के कारण दाम बढ़ाने का फैसला किया गया है।
इसी तरह, जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया ने कहा कि वह अगले महीने से अपने सभी मॉडल रेंज की कीमतों में तीन फीसदी तक की वृद्धि करेगी। कंपनी ने कहा कि कीमतों में यह बढ़ोतरी लगातार बढ़ती इनपुट कॉस्ट और अन्य बाहरी फैक्टर्स का नतीजा है। होंडा कार्स इंडिया भी कीमतों में बढ़ोतरी पर विचार कर रही है, लेकिन अभी तक इस पर फैसला नहीं हुआ है कि कितनी बढ़ोतरी की जाएगी।
लग्जरी कारें भी होंगी महंगी
लग्जरी कार बनाने वाली कंपनी मर्सिडीज-बेंज इंडिया जनवरी से कीमतों में तीन फीसदी तक की बढ़ोतरी करने की योजना बना रही है। इनपुट और परिवहन लागत में वृद्धि के कारण ऑडी इंडिया अपने सभी मॉडल रेंज की कीमतों में तीन फीसदी तक की वृद्धि करेगी। इसी तरह, बीएमडब्ल्यू इंडिया अगले साल जनवरी से अपने मॉडल रेंज की कीमतों में तीन फीसदी तक की बढ़ोतरी करने की योजना बना रही है।