Credit Cards

इमर्जिंग मार्केट्स में मांग तेज होने से पिछले साल भारत के ऑटो एक्सपोर्ट में 19% की बढ़ोतरी

बीते साल यानी 2024 में भारत के ऑटोमोबाइल एक्सपोर्ट में सालाना आधार पर 19 पर्सेंट की बढ़ोतरी रही। सियाम के आंकड़ों के मुताबिक, इस दौरान टू-व्हीलर्स, पैसेंजर व्हीकल और कमर्शियल व्हीकल का बड़े पैमाने पर एक्सपोर्ट देखने को मिला। पिछले साल कुल एक्सपोर्ट का आंकड़ा 50,98,810 यूनिट रहा, जबकि 2023 में यह भारत से कुल 42,85,809 यूनिट्स का ऑटो एक्सपोर्ट हुआ था

अपडेटेड Jan 26, 2025 पर 10:14 PM
Story continues below Advertisement
Auto stocks: हुंडई मोटर का शेयर 1.2 प्रतिशत गिरकर 1,838 रुपये पर आ गया

बीते साल यानी 2024 में भारत के ऑटोमोबाइल एक्सपोर्ट में सालाना आधार पर 19 पर्सेंट की बढ़ोतरी रही। सियाम के आंकड़ों के मुताबिक, इस दौरान टू-व्हीलर्स, पैसेंजर व्हीकल और कमर्शियल व्हीकल का बड़े पैमाने पर एक्सपोर्ट देखने को मिला। पिछले साल कुल एक्सपोर्ट का आंकड़ा 50,98,810 यूनिट रहा, जबकि 2023 में यह भारत से कुल 42,85,809 यूनिट्स का ऑटो एक्सपोर्ट हुआ था।

सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) के डायरेक्टर जनरल राजेश मेनन ने बताया, 'पिछले साल लैटिन अमेरिका और अफ्रीका जैसे इमर्जिंग मार्केट्स से मांग में बढ़ोतरी देखने को मिली।' साल 2024 में पैसेंजर व्हीकल एक्सपोर्ट 10 पर्सेंट बढ़कर 7,43,976 यूनिट्स रहा, जबकि 2023 में यह आंकड़ा 6,77,956 यूनिट्स था।

इस दौरान यूटिलिटी व्हीकल का एक्सपोर्ट सालाना आधार पर 33 पर्सेंट बढ़कर 3,23,621 यूनिट्स हो गया, जबकि वैन का एक्सपोर्ट सालाना 14 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ 8,207 यूनिट्स रहा। हालांकि, 2024 में पैसेंजर कार का एक्सपोर्ट 4 पर्सेंट घटकर 4,12,148 यूनिट्स रहा, जबकि 2023 में यह आंकड़ा 4,27,876 यूनिट्स था।


पिछले साल टू-व्हीलर एक्सपोर्ट 23 पर्सेंट बढ़कर 39,77,162 यूनिट्स रहा, जबकि 2023 में यह आंकड़ा 32,43,673 यूनिट था। टू-व्हीलर एक्सपोर्ट की बढ़ोतरी में मोटरसाइकल की अहम भूमिका रही और यह 24 पर्सेंट बढ़कर 33,97,586 यूनिट्स हो गया। इसके अलावा, इस दौरान स्कूटर का एक्सपोर्ट बढ़कर 5,73,230 यूनिट हो गया, जबकि 2023 में यह आंकड़ा 4,91,329 यूनिट था। पिछले साल मोपेड एक्सपोर्ट बढ़कर 6,346 यूनिट्स हो गया और इसमें सालाना 89 पर्सेंट की ग्रोथ रही। कमर्शियल व्हीकल के एक्सपोर्ट में पिछले साल 6 पर्सेंट की ग्रोथ रही और यह आंकड़ा 72,511 यूनिट रहा। 2023 में भारत से कुल 68,473 कमर्शियल व्हीकल का एक्सपोर्ट हुआ था।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।