Matter Aera : अहमदाबाद स्थित इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बनाने वाली कंपनी Matter ने अपनी ई-मोटरसाइकिल की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की है। Matter Aera इलेक्ट्रिक बाइक को भारत में इस साल मार्च में 1.44 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था। अब केंद्र सरकार की ओर से FAME 2 सब्सिडी में कटौती के चलते कंपनी अगले महीने अपने प्रोडक्ट्स की कीमतों में बढ़ोतरी करने जा रही है। यहां हमने बताया है कि कीमतों में कितनी बढ़ोतरी होगी।
कीमतों में कितनी होगी बढ़ोतरी
Matter Aera दो वेरिएंट्स - 5000 और 5000+ में उपलब्ध है। FAME 2 सब्सिडी में कमी के कारण कंपनी 6 जून से इन इलेक्ट्रिक बाइक्स की कीमतों में बढ़ोतरी करेगी। Aera 5000 वेरिएंट की कीमत पहले 1.44 लाख रुपये रखी गई थी, जो कि अब 30000 रुपये की बढ़ोतरी के साथ 1.74 लाख रुपये हो जाएगी।
इसी तरह Aera 5000+ की कीमत में भी 30000 रुपये की बढ़ोतरी होगी और इसकी कीमत 1.54 लाख रुपये से बढ़कर 1.84 लाख रुपये हो जाएगी। Matter के अनुसार, संभावित ग्राहक जो 5 जून तक Aera की प्री-बुकिंग करेंगे, वे 20,000 रुपये के कॉम्प्लिमेंट्री केयर पैकेज के साथ लॉन्च कीमत पर प्रोडक्ट हासिल करने में सक्षम होंगे।
बैटरी, रेंज और परफॉर्मेंस
Matter Aera में लिक्विड-कूल्ड 5 kWh बैटरी मिलती है और दावा है कि यह एक बार चार्ज करने पर 125 किमी की रेंज पेश करती है। इसमें 10.5 kW (14 bhp) का पीक पावर आउटपुट है और यह 4-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स पाने वाली पहली इलेक्ट्रिक बाइक है। कंपनी बैटरी पैक और मोटरसाइकिल के लिए 3 साल की वारंटी भी दे रही है।
Matter Aera के लिए प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है। इसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट या फ्लिपकार्ट / ओटोकैपिटल पर जाकर 2,000 रुपये की टोकन राशि के साथ बुक किया जा सकता है। मैटर ऐरा की डिलीवरी इस साल सितंबर में शुरू होगी। इसका कोई सीधा प्रतिद्वंद्वी नहीं है, लेकिन अप्रत्यक्ष रूप से इसका मुकाबला Ather 450X, सिंपल वन, Ola S1 Pro से होगा।