Credit Cards

Skoda Superb की भारत में वापसी, 54 लाख रुपये होगी कीमत, जानिए फीचर्स और इंजन समेत पूरी डिटेल

Skoda Superb : इस पॉपुलर 5-सीटर लग्जरी सेडान को BS6.2 नियमों के चलते बंद कर दिया गया था, लेकिन लगभग एक साल बाद अब इसकी वापसी हो गई है। नई Skoda Superb की कीमत 54 लाख रुपये रखी गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस कार की केवल 100 यूनिट्स ही बेची जाएंगी

अपडेटेड Apr 03, 2024 पर 6:07 PM
Story continues below Advertisement
नई Skoda Superb की कीमत 54 लाख रुपये रखी गई है।

Skoda Superb : कार बनाने वाली कंपनी स्कोडा ऑटो इंडिया ने अपनी फ्लैगशिप सेडान - Superb को भारत में फिर से लॉन्च किया है। इस पॉपुलर 5-सीटर लग्जरी सेडान को BS6.2 नियमों के चलते बंद कर दिया गया था, लेकिन लगभग एक साल बाद अब इसकी वापसी हो गई है। नई Skoda Superb की कीमत 54 लाख रुपये रखी गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस कार की केवल 100 यूनिट्स ही बेची जाएंगी। 2024 स्कोडा सुपर्ब को सीबीयू रूट के माध्यम से आयात किया जाएगा, इसका मतलब है कि यह मेड-इन-इंडिया मॉडल नहीं होगा।

Skoda Superb में क्या है खास?

नई स्कोडा सुपर्ब सिंगल टॉप-स्पेक 'लॉरिन एंड क्लेमेंट' ट्रिम में उपलब्ध है, जिसमें वॉशर के साथ फुल एलईडी हेडलाइट्स, कॉर्नरिंग फंक्शन के साथ एलईडी फॉग लैंप और डायनामिक टर्न इंडिकेटर्स के साथ एलईडी टेललाइट्स शामिल हैं। ध्यान देने वाली बात यह है कि सेडान सेकेंड जनरेशन के मॉडल के रूप में उपलब्ध होगी, नई थर्ड जनरेशन के रूप में नहीं। नई सेडान 18-इंच प्रोपस एयरो अलॉय व्हील पर चलती है और तीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध है: रोसो ब्रुनेलो, वॉटर वर्ल्ड ग्रीन और मैजिक ब्लैक।


Skoda Superb में मिलेंगे ये फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो नई Skoda Superb में 10.2-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 11-स्पीकर कैंटन ऑडियो सिस्टम, वायर्ड एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले, वायरलेस चार्जिंग, 12-वे एडजस्टेबल फ्रंट सीटें, ड्राइवर की सीट के लिए मसाज और मेमोरी फंक्शन, और 3-जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल दिया गया है।

Skoda Superb : इंजन समेत पूरी डिटेल

2024 सुपर्ब में बीएस 6 फेज II-कंप्लायंट 2.0-लीटर, चार-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन है, जो 190hp और 320Nm जनरेट करता है। इंजन को 7-स्पीड DSG ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। कार में डायनामिक चेसिस कंट्रोल भी है, जो ड्राइवर को चार प्री-सेट सस्पेंशन सेटिंग्स और एक इंडिविजुअल मोड के बीच सेलेक्ट करने की अनुमति देता है। सेफ्टी फीचर्स में 9 एयरबैग, इमरजेंसी ब्रेकिंग असिस्ट के साथ पार्क असिस्ट, एक 360-डिग्री कैमरा और TPMS शामिल हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।