एलॉन मस्क जल्द लॉन्च करेंगे Xmail, क्या Gmail से मिलेगी टक्कर? जानिए पूरी डिटेल

Elon Musk XMail: अगर आप Gmail का इस्तेमाल कर रहे हैं तो अब आपको मेल करने के लिए एक और सुविधा मिल सकती है। दरअसल, एलॉन मस्क ने Gmail की तरह XMail लॉन्च करने का ऐलान किया है। कहा जा रहा है कि इससे गूगल को कड़ी टक्कर मिल सकती है

अपडेटेड Feb 26, 2024 पर 1:34 PM
Story continues below Advertisement
Elon Musk XMail: Gmail एक पॉपुलर ईमेल सर्विस है। साल 2024 तक करीब 1.8 अरब से ज्यादा यूजर्स हो गए हैं।

Elon Musk XMail: टेस्ला (Tesla) और स्पेसएक्स (SpaceX) के CEO एलॉन मस्क (Elon Musk) ने ‘XMail’ लाने की घोषणा कर दी है। मस्क का कहना है कि वो XMail सर्विस लॉन्च करेंगे। ऐसे में माना जा रहा है कि गूगल की सर्विस Gmail को XMail से कड़ी टक्कर मिल सकती है।– एलॉन मस्क के Xmail लॉन्च के बयान के बाद जीमेल बंद होने की अफवाह ने रफ्तार पकड़ ली है। हालांकि गूगल ने साफ कर दिया है कि जीमेल सर्विस बंद होने की सूचना पूरी तरह से अफवाह है। बता दें कि जीमेल दुनिया की सबसे लोकप्रिय ईमेल सर्विस है।

हालांकि अभी तक XMail के बारे में बहुत ज्यादा डिटेल्स सामने नहीं आई है। यह कब लॉन्च होगा और इसमें क्या-क्या फीचर्स होंगे। ऐसी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। कहा जा रहा है कि XMail एक ई-मेल सर्विस हो सकती है।

Xmail का ऐलान


वैसे तो Xmail सर्विस का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है। लेकिन जब एक्स प्लेटफॉर्म के सेफ्टी इंजीनियर नाथन मैकग्राडी ने Xmail के लॉन्च के बारे में जानकारी मांगी, तो एलॉन मस्क ने जवाब दिया - its coming। इसका मतलब साफ है कि एलॉन मस्क जीमेल के खिलाफ यूजर्स को एक ऑप्शन देने की तैयारी में हैं। अभी तक दुनिया की सबसे बड़ी ईमेल सर्विस जीमेल का कोई अच्छा दूसरा विकल्प यूज़र्स को नहीं मिल पाता था। लेकिन अब शायद एक्स दुनियाभर के यूज़र्स की इस कमी को पूरा कर सकता है। वहीं एलॉन मस्क के लिए नई ईमेल सर्विस लॉन्च करने की राह आसान होगी, यह कहना मुश्किल है इसकी वजह ये है कि Gmail एक पॉपुलर ईमेल सर्विस है। साल 2024 तक करीब 1.8 अरब से ज्यादा यूजर्स हो गए हैं।

वहीं ऐसा दावा किया जा रहा था कि Gmail 1 अगस्त 2024 से बंद हो जाएगी। ऐसे में जीमेल से ईमेल नहीं भेजा जा सकेगा। हालांकि गूगल ने ऐसी रिपोर्ट को सिरे से खारिज कर दिया है। गूगल ने इस बारे में जीमेल के इंटरफेस में बदलाव की जानकारी दी है।

Jitendra Singh

Jitendra Singh

First Published: Feb 26, 2024 1:29 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।