Elon Musk XMail: टेस्ला (Tesla) और स्पेसएक्स (SpaceX) के CEO एलॉन मस्क (Elon Musk) ने ‘XMail’ लाने की घोषणा कर दी है। मस्क का कहना है कि वो XMail सर्विस लॉन्च करेंगे। ऐसे में माना जा रहा है कि गूगल की सर्विस Gmail को XMail से कड़ी टक्कर मिल सकती है।– एलॉन मस्क के Xmail लॉन्च के बयान के बाद जीमेल बंद होने की अफवाह ने रफ्तार पकड़ ली है। हालांकि गूगल ने साफ कर दिया है कि जीमेल सर्विस बंद होने की सूचना पूरी तरह से अफवाह है। बता दें कि जीमेल दुनिया की सबसे लोकप्रिय ईमेल सर्विस है।
हालांकि अभी तक XMail के बारे में बहुत ज्यादा डिटेल्स सामने नहीं आई है। यह कब लॉन्च होगा और इसमें क्या-क्या फीचर्स होंगे। ऐसी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। कहा जा रहा है कि XMail एक ई-मेल सर्विस हो सकती है।
वैसे तो Xmail सर्विस का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है। लेकिन जब एक्स प्लेटफॉर्म के सेफ्टी इंजीनियर नाथन मैकग्राडी ने Xmail के लॉन्च के बारे में जानकारी मांगी, तो एलॉन मस्क ने जवाब दिया - its coming। इसका मतलब साफ है कि एलॉन मस्क जीमेल के खिलाफ यूजर्स को एक ऑप्शन देने की तैयारी में हैं। अभी तक दुनिया की सबसे बड़ी ईमेल सर्विस जीमेल का कोई अच्छा दूसरा विकल्प यूज़र्स को नहीं मिल पाता था। लेकिन अब शायद एक्स दुनियाभर के यूज़र्स की इस कमी को पूरा कर सकता है। वहीं एलॉन मस्क के लिए नई ईमेल सर्विस लॉन्च करने की राह आसान होगी, यह कहना मुश्किल है इसकी वजह ये है कि Gmail एक पॉपुलर ईमेल सर्विस है। साल 2024 तक करीब 1.8 अरब से ज्यादा यूजर्स हो गए हैं।
वहीं ऐसा दावा किया जा रहा था कि Gmail 1 अगस्त 2024 से बंद हो जाएगी। ऐसे में जीमेल से ईमेल नहीं भेजा जा सकेगा। हालांकि गूगल ने ऐसी रिपोर्ट को सिरे से खारिज कर दिया है। गूगल ने इस बारे में जीमेल के इंटरफेस में बदलाव की जानकारी दी है।