Google Layoff: गूगल ने अपने लगभग 200 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है। ये सभी कंपनी की ग्लोबल बिजनेस यूनिट में काम करते थे, जो सेल्स और पार्टनरशिप से जुड़े कामों के लिए जिम्मेदार होती है। यह कदम कंपनी की लगातार चल रही ऑपरेशनल सुधारों का हिस्सा है, जो आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) और क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर की दिशा में तेजी से हो रहे बदलावों का देखते हुए किया जा रहा है।
इस छंटनी के बारे में सबसे पहले द इंफॉर्मेशन ने एक रिपोर्ट में जानकारी दी थी। गूगल समेत तमाम बड़ी टेक कंपनियां डेटा सेंटर विस्तार और AI के विकास पर अपने निवेश को दोगुना कर रही हैं। इसी के चलते गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट ने अपने संसाधनों के आवंटन के तरीके में बदलाव किया है। यह छंटनी इसी बदलाव का हिस्सा है।
गूगल ने रॉयटर्स को दिए एक बयान में इस कदम की पुष्टि की और इसे एक "छोटा" एडजस्टमेंट बताते हुए कहा कि यह ऑपरेशंस को सुव्यवस्थित करने, सहयोग को बढ़ावा देने और ग्राहकों की जरूरतों के प्रति रिएक्शन टाइम में सुधार लाने के लिए किया गया है।
बता दें कि गूगल में साल 2023 की शुरुआत से कर्मचारियों की संख्या में कटौती की प्रक्रिया जारी है। हालिया छंटनी भी इसी प्रक्रिया का हिस्सा है। पिछले महीने ही कंपनी के प्लेटफॉर्म्स और डिवाइसेस ग्रुप से सैकड़ों कर्मचारियों को निकाल दिया गया था, जिसमें एंड्रॉयड, पिक्सल और क्रोम जैसे प्रमुख प्रोडक्ट शामिल थे।
इससे पहले गूगल की मूल कंपनी अल्फाबेट ने जनवरी 2023 में 12,000 लोगों को नौकरियों से निकालने का ऐलान किया था, जो इसके ग्लोबल वर्कफोर्स का लगभग 6% था। यह फैसला आर्थिक अनिश्चितता और फोकस को तेज करने की जरूरत को देखते हुए लिया गया था। 2024 के अंत तक, अल्फाबेट के पास 183,000 से अधिक कर्मचारी थे।
गूगल अकेला नहीं है, बल्कि कई अन्य बड़ी टेक कंपनियों ने भी हाल के महीनों में अपने कर्मचारियों की संख्या में कटौती की हैं। फेसबुक की पैरेंट कंपनी मेटा ने अपने कुल करीब 5 फीसदी कर्मचारियों की छंटनी की है। माइक्रोसॉफ्ट ने अपनी एक्सबॉक्स डिवीजन में छंटनी की। जबकि एमेजॉन और एपल ने भी अपने कुछ यूनिट्स में कर्मचारियों की कमी की है।
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।