Credit Cards

Ghibli इमेज के फीचर से इंटरनेट हुआ क्रेजी! जानें आप कैसे बना सकते हैं अपनी फोटो

Ghibli-Style: हर दिन इंटरनेट पर AI को लेकर कुछ नया देखने को मिलता है। हाल ही में Ghibli-Style में बनी AI तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। चैटजीपीटी में यूजर्स अपनी तस्वीरों को Studio Ghibli जैसी इमेज में बदल सकते हैं। इसके अलावा, Grok AI और Gemini से भी ऐसी इमेज बनाई जा सकती हैं

अपडेटेड Mar 28, 2025 पर 6:45 PM
Story continues below Advertisement
चैटजीपीटी के इस फीचर में यूजर्स अपने किसी भी पसंदीदा तस्वीर, कोई पिक्चर की इमेज को Studio Ghibli जैसी इमेज में कंवर्ट कर सकते हैं

Ghibli-Style: इंटरनेट पर हर रोज हमें कोई-कोई नई जीच देखने को मिलती है। वहीं आजकल इंटरनेट पर AI का काफी बोलबाला है। AI ज‍िसतरह की तस्वीरें बना रहा है, है वो लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है। सोशल मीडिया पर घिबली की खास एनीमेशन स्‍टाइल से प्रेरित शानदार और सपनों जैसी तस्वीरें भरी पड़ी हैं। चैटजीपीटी के इस फीचर में यूजर्स अपने किसी भी पसंदीदा तस्वीर, कोई पिक्चर की इमेज को Studio Ghibli जैसी इमेज में कंवर्ट कर सकते हैं। आइए जानते हैं चैटजीपीटी के अलावा बाकी Grok AI और Gemini से कैसे अपनी इमेज बन सकते हैं।

किन यूजर्स को मिलेगी ये सुविधा?

यह सुविधा अभी ChatGPT Plus, Team और Pro यूजर्स के लिए उपलब्ध है। फ्री यूजर्स को भी धीरे-धीरे यह सुविधा दी जा रही है। फिलहाल, यह ChatGPT Enterprise और Edu यूजर्स के लिए नहीं है।


OpenAI का दावा

OpenAI ने इसे "अब तक का सबसे डेवलप इमेज जेनरेटर" कहा है। यह बेहद सटीक, फोटोरियलिस्टिक और मल्टीमॉडल AI मॉडल है, जो टेक्स्ट से इमेज बना सकता है।

ज्यादा इस्तेमाल से सर्वर पर दबाव

OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन ने बताया कि, लोग इसे बहुत पसंद कर रहे हैं, लेकिन इसके ज्यादा इस्तेमाल से कंपनी के GPU ओवरलोड हो रहे हैं। इस वजह से कंपनी ने अस्थायी रूप से उपयोग को सीमित कर दिया है। जल्द ही फ्री यूजर्स को रोजाना 3 इमेज बनाने की सुविधा मिलेगी।

ChatGPT में इमेज कैसे बनाएं?

स्टेप 1: ChatGPT का लेटेस्ट वर्जन को खोलें।

स्टेप 2: प्रॉम्प्ट बार के तीन-बिंदु वाले आइकन पर क्लिक करें।

स्टेप 3: "इमेज" ऑप्शन चुनें।

स्टेप 4: अपनी पसंद के अनुसार टेक्स्ट प्रॉम्प्ट दें, जैसे "पहाड़ों के बीच में छोटा सा घर और आस पास बहती नदी" का फोटो Ghibli-Style में बनाएं।

स्टेप 5: इमेज जनरेट होने के बाद, आप उसमें बदलाव के लिए अनुरोध कर सकते हैं।

स्टेप 6: इमेज को डाउनलोड कर लें और दोस्तों के साथ शेयर करें।

Grok AI से शानदार इमेज कैसे बनाएं?

स्टेप 1: टेक्स्ट प्रॉम्प्ट डालें: Grok इमेज जेनरेटर में वह लिखें जो आप इमेज में देखना चाहते हैं।

स्टेप 2: इमेज एडिट करें: अगर इमेज में कोई बदलाव करना हो तो 'इमेज एडिट करें' ऑप्शन चुनें।

स्टेप 3: इमेज सेव करें: अपनी पसंदीदा इमेज चुनें और डाउनलोड कर लें।

Gemini से इमेज कैसे बनाएं?

स्टेप 1: वेब या ऐप पर जाएं- Gemini को अपने ब्राउजर या ऐप में खोलें।

स्टेप 2: प्रॉम्प्ट दर्ज करें- जो इमेज बनानी है, उसका विवरण लिखें, जैसे "सर्फबोर्ड पर सवार डॉग की इमेज बनाएं"।

स्टेप 3: इमेज डाउनलोड करें – जब इमेज बन जाए तो उसको डाउनलोड कर लें।

Microsoft Copilot से इमेज कैसे बनाएं?

स्टेप 1: Copilot आइकन पर जाकर Microsoft Copilot खोलें।

स्टेप 2: प्रॉम्प्ट टाइप करें इमेज का डिटेल्स लिखें, जिसको आप बनवाना चाहते हैं।

स्टेप 3: बेहतर रिजल्ट के लिए इमेज को एडिट करें।

स्टेप 4: इमेज बनने के बाद उसको डाउनलोड कर लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।