Google Crome Alert: भारत की साइबर सुरक्षा एजेंसी, CERT-In ने डेस्कटॉप पर गूगल क्रोम के यूजर्स के लिए एक इंपॉर्टेंट वार्निंग अलर्ट जारी किया है। यह चेतावनी ब्राउजर में व्याप्त कई सुरक्षा खामियों के बारे में है जो रिमोट अटैकर्स को ब्राउजर में मनमाने कोड जेनरेट कर उससे साइबर हमले को अंजाम दे सकते है। गूगल क्रोम में ये खामियां Linux, Windows और macOS पर क्रोम के ओल्ड वर्जन का उपयोग करने वाले यूजर्स को प्रभावित करती हैं।