Get App

Security Breach Alert: Crome यूज करते हैं तो हो जाए सावधान, सरकार ने क्रोम यूजर्स के लिए जारी किया वार्निंग अलर्ट

Crome Security Breach: क्रोम की खामियों का फायदा उठाकर यूजर को एक किसी वेबसाइट पर जाने के लिए प्रेरित करके हमलावर ब्राउजर को क्रैश कर सकते हैं, मनमाने कोड जेनरेट कर सकते हैं और सिस्टम को बाधित कर सकते हैं

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Jun 08, 2025 पर 5:52 PM
Security Breach Alert: Crome यूज करते हैं तो हो जाए सावधान, सरकार ने क्रोम यूजर्स के लिए जारी किया वार्निंग अलर्ट
यह अलर्ट डेस्कटॉप सिस्टम पर गूगल क्रोम का उपयोग करने वाले सभी यूजर्स के लिए जारी हुआ है

Google Crome Alert: भारत की साइबर सुरक्षा एजेंसी, CERT-In ने डेस्कटॉप पर गूगल क्रोम के यूजर्स के लिए एक इंपॉर्टेंट वार्निंग अलर्ट जारी किया है। यह चेतावनी ब्राउजर में व्याप्त कई सुरक्षा खामियों के बारे में है जो रिमोट अटैकर्स को ब्राउजर में मनमाने कोड जेनरेट कर उससे साइबर हमले को अंजाम दे सकते है। गूगल क्रोम में ये खामियां Linux, Windows और macOS पर क्रोम के ओल्ड वर्जन का उपयोग करने वाले यूजर्स को प्रभावित करती हैं।

कौन से वर्जन हो सकते हैं प्रभावित?

ये खामियां Linux के लिए गूगल क्रोम संस्करण 137.0.7151.55 से पहले और Windows और Mac के लिए 137.0.7151.55/56 से पहले के संस्करणों को प्रभावित करती हैं। CERT-In ने संभावित जोखिमों के कारण इस मुद्दे को 'हाई' वार्निंग अलर्ट के रूप में वर्गीकृत किया है, जिसमें सिस्टम क्रैश और मनमाने कोड जेनरेट करना शामिल हैं।

कैसा है खतरा?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें