Get App

अब वॉट्सऐप पर दिखेगा विज्ञापन, सब्सक्रिप्शन फीचर भी होगा शुरू; जानिए Meta का पूरा प्लान

WhatsApp ads: Meta अब वॉट्सऐप में विज्ञापन और सब्सक्रिप्शन शुरू कर रहा है। इसका मकसद चैनल प्रमोशन और पेड कंटेंट से कंपनी का रेवेन्यू बढ़ाना है। जानिए वॉट्सऐप में कहां और कैसे दिखेंगे ऐड।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Jun 16, 2025 पर 11:39 PM
अब वॉट्सऐप पर दिखेगा विज्ञापन, सब्सक्रिप्शन फीचर भी होगा शुरू; जानिए Meta का पूरा प्लान
Meta अब WhatsApp में प्रमोटेड चैनल्स भी लॉन्च कर रही है।

अब आपको वॉट्सऐप (WhatsApp) पर भी ऐड दिखने वाले हैं। वॉट्सऐप, इंस्टाग्राम और फेसबुक की पेरेंट कंपनी Meta ने 16 जून को ऐलान किया कि वह आने वाले महीनों में WhatsApp पर विज्ञापन और सब्सक्रिप्शन फीचर शुरू करेगी, ताकि वह अपनी सबसे महंगी खरीद को मुनाफे में बदल सके।

ये विज्ञापन WhatsApp के अपडेट्स टैब में दिखेंगे, जिसमें चैनल्स (ब्रॉडकास्ट फीचर) और स्टेटस (24 घंटे में गायब होने वाला कंटेंट) शामिल हैं। WhatsApp ने बताया कि 2023 में शुरू हुए इस अपडेट्स टैब को अब तक 1.5 अरब से ज्यादा यूज़र इस्तेमाल कर रहे हैं।

क्या पर्सनल चैट में भी दिखेंगे विज्ञापन?

WhatsApp ने साफ किया कि यूजर्स की पर्सनल चैट, कॉल और स्टेटस अब भी एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड रहेंगे, और उनका इस्तेमाल विज्ञापन दिखाने के लिए नहीं किया जाएगा। WhatsApp की प्रोडक्ट हेड और वाइस प्रेसिडेंट एलिस न्यूटन-रेक्स ने कहा, “अगर आप WhatsApp को सिर्फ पर्सनल चैट के लिए इस्तेमाल करते हैं, तो आपको ये विज्ञापन नहीं दिखेंगे।”

सब समाचार

+ और भी पढ़ें