Apple iPhone 17 launch: Apple की iPhone 17 सीरीज इस साल सितंबर में लॉन्च होने की उम्मीद है। इस लाइनअप में iPhone 17 Pro, Pro Max और एक बिल्कुल नया मॉडल iPhone 17 Air के शामिल होने की संभावना है। इससे ये कयास लगाए जा रहे है कि, कंपनी इस साल से अपने 'प्लस' मॉडल को खत्म कर सकती है, और iPhone 17 Air स्लिम डिजाइन और फ्लैगशिप फीचर्स के साथ आ सकता है। लोगों के मन में हर साल नए iPhones को लेकर खूब जिज्ञासा होती है। जैसे-जैसे नए iPhones की लॉन्च डेट करीब होती जा रही है उनके फीचर्स को लेकर नए-नए खुलासे भी तेजी से हो रहे हैं।