TCS Share price : बाजार में निचले स्तरों से शानदार रिकवरी आई है। निफ्टी नीचे से करीब 100 अंक सुधरा है। साथ ही बैंक निफ्टी में भी दिन के निचले स्तरों से करीब 350 अंकों की तेजी आई है। आईटी शेयरों में आज अच्छी तेजी है। निफ्टी IT इंडेक्स करीब एक फीसदी मजबूत हुआ है। विप्रो निफ्टी के टॉप गेनर्स में शुमार है। साथ ही टेक महिंद्रा, TCS और HCL टेक भी मजबूत के साथ कारोबार कर रहे हैं। TCS, AI में बड़ी छलांग की तैयारी में जुटी है। कपंनी ने एनालिस्ट मीट में कहा है कि उसकी दुनिया की सबसे बड़ी AI बेस्ड टेक सेवा देने वाली कंपनी बनने की है चाहत है। कंपनी ने 5,000 से ज्यादा AI बेस्ड प्रोग्राम पूरे किए हैं। निवेश के लिए कंपनी के पास है 630 करोड़ डॉलर की रकम है।
