Get App

TCS Share price : टीसीएस ने डिजिटल सर्विस से AI बेस्ट कंपनी बनने का इरादा किया जाहिर, 1.5% भागा शेयर

TCS Share price : TCS, AI में बड़ी छलांग की तैयारी में जुटी है। कपंनी ने एनालिस्ट मीट में कहा है कि उसकी दुनिया की सबसे बड़ी AI बेस्ड टेक सेवा देने वाली कंपनी बनने की है चाहत है। कंपनी ने 5,000 से ज्यादा AI बेस्ड प्रोग्राम पूरे किए हैं। निवेश के लिए कंपनी के पास है 630 करोड़ डॉलर की रकम है

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 18, 2025 पर 12:37 PM
TCS Share price : टीसीएस ने डिजिटल सर्विस से AI बेस्ट कंपनी बनने का इरादा किया जाहिर, 1.5% भागा शेयर
JEFFERIES ON TCS : उधर जेफरीज का कहना है कि कंपनी ने दुनिया की सबसे बड़ी AI-आधारित टेक सर्विसेज़ फर्म बनने के लिए अपनी पांच-स्तंभ वाली रणनीति के बारे में विस्तार से बताया है। रेवेन्यू में कमी के जोखिम के बावजूद प्रोएक्टिव AI अपनाने को सकारात्मक रूप से देखा जा रहा है

TCS Share price : बाजार में निचले स्तरों से शानदार रिकवरी आई है। निफ्टी नीचे से करीब 100 अंक सुधरा है। साथ ही बैंक निफ्टी में भी दिन के निचले स्तरों से करीब 350 अंकों की तेजी आई है। आईटी शेयरों में आज अच्छी तेजी है। निफ्टी IT इंडेक्स करीब एक फीसदी मजबूत हुआ है। विप्रो निफ्टी के टॉप गेनर्स में शुमार है। साथ ही टेक महिंद्रा, TCS और HCL टेक भी मजबूत के साथ कारोबार कर रहे हैं। TCS, AI में बड़ी छलांग की तैयारी में जुटी है। कपंनी ने एनालिस्ट मीट में कहा है कि उसकी दुनिया की सबसे बड़ी AI बेस्ड टेक सेवा देने वाली कंपनी बनने की है चाहत है। कंपनी ने 5,000 से ज्यादा AI बेस्ड प्रोग्राम पूरे किए हैं। निवेश के लिए कंपनी के पास है 630 करोड़ डॉलर की रकम है।

टीसीएस की चाल पर नजर डालें तो फिलहाल ये शेयर 45.20 रुपए यानी 1.40 फीसदी की बढ़त के साथ 3262 रुपए के आसपास कारोबार कर रहा है। आज का इसका दिन का हाई 3,268 रुपए है। पिछले 1 हफ्ते में ये शेयर 2.21 फीसदी भागा है। वहीं, 1 साल में इसमें 24.98 फीसदी की कमजोरी देखने को मिली है।

TCS: एनालिस्ट मीट की बड़ी बातें

TCS की एनालिस्ट मीट में कहा गया है कि उसका बड़ी AI बेस्ड टेक सेवा देने वाली कंपनी बनने का लक्ष्य है। डिजिटल सर्विस से AI बेस्ट कंपनी बनने का इरादा है। कंपनी ने 5,000 से ज्यादा AI बेस्ड कार्यक्रम पूरे किए हैं। AI आधारित सेवा से सालाना आधार पर 150 करोड़ डॉलर की आय हासिल की है। CC टर्म (कॉन्सटेंट करेंसी टर्म ) में तिमाही आधार पर AI रेवेन्यू ग्रोथ तिमाही आधार पर 16.3 फीसदी और सालाना आधार पर 38.2 फीसदी रही है। कंपनी की कुल रेवेन्यू में न्यू एज सर्विसेज (AI Services, Cybersecurity Etc) का करीब 1100 करोड़ डॉलर का योगदान है। कंपनी का डाटा सेंटर कारोबार बढ़ाने और उसके अधिग्रहण पर फोकस है। कंपनी के पास 630 करोड़ डॉलर की निवेश करने योग्य रकम है। अनुमानित मार्जिन दायरा 26-28 फीसदी की रेंज में संभव है। मुनाफे के साथ ग्रोथ और निरंतर विस्तार ही कंपनी का टारगेट है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें